20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरभ ने बढ़ाया मान, सूचना सेवा की मेरिट में हासिल किया दूसरा स्थान

रामाकोना निवासी सौरभ विठ्ठल खेकड़े ने प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। विधायक विजय चौरे उनके निवास रामाकोना पहुंचे और पुष्पगुच्छ देकर सौरभ का अभिनंदन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
sorabh.jpg

Saurabh increased the value, achieved second place in the merit of information service

छिंदवाड़ा/ सौंसर. रामाकोना निवासी सौरभ विठ्ठल खेकड़े ने प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। सौरभ की सफलता से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। युवा उनसे मिलने पहुंच रहे है और बधाई दे रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के गुर भी ले रहे हैं। विधायक विजय चौरे भी उनके निवास रामाकोना पहुंचे और पुष्पगुच्छ देकर सौरभ का अभिनंदन किया। विधायक चौरे ने कहा कि सौरभ की सफलता ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर सुनील भानगे,डॉ संजय चौरे,गणेश चौरे, किशोर बांगडे, विलास बुले व ग्रामीण मौजूद थे। इधर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में विश्व युवा कौशल दिवस पर स्किल एक्सपो प्रदर्शनी लगाई गई। मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के दोनों ट्रेड्स के छात्रों ने प्राचार्य आर डी भकने, व्यावसायिक प्रशिक्षक आकाश साहू एवं निधि श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विषयवस्तु से संबंधित मॉडल चाट्र्स का प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक हीरामन बल्कि,भीमराव बट्टी, चंद्रकांत नाचनकर, वंदना गुप्ता, हेमलता कड़वे, विश्वेश्वर रंगारे सहित स्टॉफ मौजूद था।