24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Somwar 2024 : शिवमय हुए शिवालय, बाबा को जल चढ़ाने लगा भक्तों का तांता

सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी आस्था

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा. सावन के दूसरे सोमवार पर महादेव के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का अभिषेक किया। धतूरा, बेलपत्र, अकोना चढ़ाकर पूजन किया। इस दौरान शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोले के दरबार में शीश नवाया और सुख-शांति का आशीर्वाद लिया। मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। श्री पातालेश्वर मंदिर में भोले के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे। वहीं मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर, अनगढ़ हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी भारी भीड़ रही। सावन माह में हर दिन श्रद्धालु शिवर मंदिर में भगवान का अभिषेक करने पहुंच रहे हैं। वहीं प्रत्येक सोमवार को काफी भीड़ हो रही है। जयकारों से मंदिर का पूरा माहौल शिवमय हो जा रहा है। इसे देखते हुए मंदिर परिसर में साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस बार सावन का दूसरा सोमवार पर कई शुभ संयोग होने से खास हो गया। लोगों ने शुभ योग में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव व माता पार्वती का आशीर्वाद लिया। अनगढ़ हनुमान मंदिर में 50 शिवलिंगों में एक साथ सुबह 6.30 बजे से रुद्राभिषेक किया गया एवं शाम को गुजरात में स्थित प्रथम विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ जी का अभिषेक मंत्रोउच्चरणों से हुआ। यहां सावन माह में प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से शिव जी का रुद्राभिषेक किया जा रहा है। श्री राम मंदिर छोटी बाजार में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग एवं 12 अस्थाई शिवलिंगों का प्रतिदिन पूरे सावन माह में सुबह 6.30 बजे से अभिषेक हो रहा है। मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर में भी सावन के दूसरे सोमवार पर विभिन्न आयोजन हुए।