24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School education: छिंदवाड़ा जिले के 424 टॉपर्स को मिलेगी ई-स्कूटी

खाते में दी जाएगी लैपटॉप की राशि, फीस भी होगी पूरी माफ

2 min read
Google source verification
result_new_1.jpg

छिंदवाड़ा. बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाले जिले के लगभग 424 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शासन के निर्णयानुसार ई-स्कूटी दी जाएगी। साथ ही प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खाते में 25 हजार ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई के लिए फीस भी सरकार भरेगी। उल्लेखनीय है कि 1 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश का आम बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया था। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में 12वीं क्लास में टॉपर्स छात्राओं को ई-स्कूटी देने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री ने कहा था कि नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत इस साल से 12वीं क्लास में जो छात्राएं टॉपर्स होंगी, सरकार की तरफ से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए ई-स्कूटी दी जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘बालिका स्कूटी योजना’ के संदर्भ में कहा था कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में कक्षा 12वीं में टॉपर्स छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी। ई-स्कूटी देने का निर्णय इसलिए किया गया है कि छात्राओं के सामने अपने शैक्षणिक संस्थान आने-जाने के लिए पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यह योजना छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगी।


बेटियों को नहीं बेटों को भी मिलेगी ई-स्कूटी
छिंदवाड़ा जिले में 214 सरकारी एवं 210 प्राइवेट हायर सेकंडरी स्कूल हैं। यदि स्कूटी देने की योजना को सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में लागू किया जाता है, तो छिंदवाड़ा जिले के 424 हायर सेकंडरी स्कूलों के एक-एक टॉपर को स्कूटी दी जाएगी। पहले मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की बालिकाओं को इस योजना के तहत स्कूटी देने की घोषणा की गई थी पर अब छात्रों को भी ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी। साथ ही 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 25 हजार रुपए मिलेंगे।

सीबीएसई स्कूल के बच्चों को भी तोहफा
सीबीएसई, आईसीएसई से 12वीं करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाएं हैं उनकी फीस भी सरकार भरेगी। छह लाख रुपए तक की आय सीमा वालों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।


खातों में पहुंचेगी लैपटॉप की राशि
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बारहवीं में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का चैक दिया जाता है। जिले में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या अभी स्कूल शिक्षा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।

इनका कहना है....
माशिमं द्वारा घोषित किए गए 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान 30 मई को भोपाल में किया जाएगा। जिले से तीन विद्यार्थी रवाना हो चुके हैं। ई-स्कूटी योजना के संबंध में अभी भोपाल से कोई निर्देश नहीं आया हैं।

जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा