छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी में इन दिनों कृषि उपज की बंपर आवक हो रही है। ऐसे में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को कई बार पूरा दिन और पूरी रात भी मंडी परिसर में रुकना पड़ जाता है। इस दौरान खाने पीने से लेकर प्रसाधन तक की जरूरत पड़ जाती है। प्रसाधन के लिए मंडी में दो सुलभ कॉम्प्लैक्स भी बने हुए हैं। इनमें से एक का ही इस्तेमाल किसानों एवं हम्मालों के लिए हो रहा है। शेड क्रमांक 5,6 एवं 7 के पास बने दूसरे सुलभ कॉम्प्लैक्स में मंडी के निजी गार्ड डेरा जमाए रहते हैं।