मंडी व्यापारियों ने दिया एसपी को ज्ञापन
कुसमेली मंडी में अनाज की चोरी रोकने सहित वाहनों के आवागमन को दुरुस्त करने के लिए रविवार को छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ कार्यकारिणी ने पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के जान-माल की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए तत्काल कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल एवं धरमटेकरी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य को निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि पुलिस का एक निर्धारित पॉइंट मंडी में रात को रहेगा। पुलिस की गश्त धरमटेकरी चौकी एवं कुंडीपुरा के बीच होती रहेगी। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में उमेश अग्रवाल, शांति सुराना, निलेश शाह, संजय जैन, नरेश साहू, सोनू केवलारी, राकेश अग्रवाल, अशोक सागर, आकाश साहू शामिल रहे ।