scriptसात पॉइंट पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, पुलिस रखेगी सतत नजर | Patrika News
छिंदवाड़ा

सात पॉइंट पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, पुलिस रखेगी सतत नजर

– कुसमेली कृषि उपज मंडी का मामला
– पुलिस को नजर आईं दो कमजोरियां

छिंदवाड़ाNov 26, 2024 / 10:44 am

prabha shankar

Kusmeli Mandi

पुलिस को ज्ञापन सौंपते व्यापारी संघ के सदस्य।

कुसमेली मंडी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल तथा धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने रविवार को कुसमेली मंडी का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इसके बाद नए सिरे से व्यवस्थाएं बनाई गईं। मंडी प्रबंधन के साथ बैठक लेने के बाद पुलिस को दो कमजोरियां नजर आई हैं।
पहली मंडी में पीछे बाउंड्रीवॉल का नहीं होना तथा दूसरा मंडी में तैनात गार्ड का लापरवाही बरतना। इसे लेकर पुलिस ने नई सुरक्षा व्यवस्था बनाई है कि मंडी के सात पॉइंट पर 14 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जिनके पास सीटी, डंडा व टॉर्च अनिवार्य रूप से रहेगा। इन सुरक्षा कर्मियों के ऊपर उनके अधिकारी सतत निगरानी रखेंगे। पुलिस का एक पॉइंट भी कुसमेली मंडी में रहेगा जो कि खापाभाट के साथ ही मंडी पर रात 10 से सुबह पांच बजे तक नजर रखेगा। इसके साथ धरमटेकड़ी चौकी तथा कुंडीपुरा पुलिस का गश्त वाहन भी कुसमेली मंडी में रात में पहुंचेगा।

मंडी व्यापारियों ने दिया एसपी को ज्ञापन

कुसमेली मंडी में अनाज की चोरी रोकने सहित वाहनों के आवागमन को दुरुस्त करने के लिए रविवार को छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ कार्यकारिणी ने पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के जान-माल की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए तत्काल कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल एवं धरमटेकरी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य को निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि पुलिस का एक निर्धारित पॉइंट मंडी में रात को रहेगा। पुलिस की गश्त धरमटेकरी चौकी एवं कुंडीपुरा के बीच होती रहेगी। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में उमेश अग्रवाल, शांति सुराना, निलेश शाह, संजय जैन, नरेश साहू, सोनू केवलारी, राकेश अग्रवाल, अशोक सागर, आकाश साहू शामिल रहे ।

Hindi News / Chhindwara / सात पॉइंट पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, पुलिस रखेगी सतत नजर

ट्रेंडिंग वीडियो