छिंदवाड़ा. पुलिस लाइन तथा आठवीं बटालियन में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को दिया गया। इस दौरान बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है, तो पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किस तरह प्राथमिक उपचार देकर उसे सहायता पहुंचा सकते हंै। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 25 फरवरी को बटालियन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को चिकित्सकों की टीम ने सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।