13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखकर यकीन आया छिंदवाड़ा मॉडल की चर्चा क्यों

पीडब्लूडी मंत्री सज्जन वर्मा आए छिंदवाड़ा स्किल सेंटर देखा। कांग्रेस भवन में विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात  

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara

pwd mantri

छिंदवाड़ा. प्रदेश के लोकनिर्माण और पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा स्थित स्किल सेंटर, विभिन्न तकनीकी संस्थान और सड़कें देखने के बाद यकीन आया कि छिंदवाड़ा मॉडल की चर्चा पूरे प्रदेश में क्यों होती है। उन्होंने छिंदवाड़ा का विकास देख आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि वे छिंदवाड़ा की जनता में इतने लोकप्रिय क्यों हैं यह इससे समझ में आता है। शुक्रवार की दोपहर जिला कांग्रेस भवन में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विधायकों की उपस्थिति में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता हैं फि र भी उन्होंने मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय राजनीति के साथ मध्यप्रदेश को प्राथमिकता दी और सात माह की कड़ी मेहनत के बाद 15 वर्षों से काबिज भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंका। यह काम कोई चमत्कारी नेता ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल को प्रदेश अन्य जिलों में तो क्रियान्वित करना सम्भव नहीं है लेकिन यहां के काम देखकर, अनुभव लेकर और सीख कर दूसरे जिलों का विकास किया जा सकता है। उन्होंने जिले की सातों सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाने पर कार्यकर्ताओ को बधाई दी और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी यह सिर ऊंचा ही रहेगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि सभी के प्रयासो से कमलनाथ मुख्यमंत्री बने हैं। अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद दिलाना सभी का कर्तव्य है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने वर्मा का परिचय कार्यकर्ताओं से कराया। इस मौके पर परासिया विधायक सोहन वाल्मिक और छिंदवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना ने भी सम्बोधित किया। सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी सहित बड़ी संख्या में जिले से आए नेता कार्यकर्ता यहां उपस्थित रहे।