
शिकायत के बाद कार्रवाई
निजी आधार पंजीयन केंद्र की मशीनें जब्त
परासिया. तहसीेल कार्यालय के सामने चल रहे निजी आधार पंजीयन केन्द्र पर मंगलवार को छापामार कारवाई करते हुए नायब तहसीलदार वीरबहादुर सिंग धुर्वे, ई गर्वनेंस अधिकारी हितेश देशमुख ने पंजीयन कार्य में संलग्न, लैपटाप, आईडी स्केनर, थम्ब स्केनर को जब्त किया।
सोमवार को अर्चयोगी ग्राम विकास समिति के योगेश राय ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को नियम विरूद्ध चल रहे आधार पंजीयन केन्द्र की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। नायब तहसीलदार वीरबहादुर सिंग धुर्वे ने बताया कि अमित यादव कियोस्क संचालक की पहले भी अधिक राशी वसूलने सहित शिकायते आई थी जिसके बाद उसे दो बार नोटिस दिया गया था और उसे नियमानुसार कार्य करने के लिए कहा गया था। आधार पंजीयन केन्द्र नियम के अनुसार शासकीय परिसर में खोला जाना चाहिए, यह केन्द्र स्टेट बैंक परासिया में संचालित किया जाना था लेकिन इसे निजी कमरे में चलाया जा रहा था। कारवाई के दौरान बडी संख्या में दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों को निराश होकर लौटना पडा। गौरतलब है कि परासिया शहर में कई शासकीय स्थानो पर आधार पंजीयन की व्यवस्था है लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में दूर दराज के लोगों को भटकना पड़ता है।
आधार कार्ड अपडेशन में लापरवाही
जुन्नारदेव . नगर में इन दिनों ग्रामीण अंचल के ग्रामीण आधार कार्ड अपडेशन कराने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है जिसका स्पष्ट नजारा आधार कार्ड के लिए चिन्हित केन्द्रों पर देखा जा सकता है।
आधार कार्ड अपडेशन के नाम पर लगातार लापरवाही का खामियाजा अब ग्रामीण अंचल से आने वाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बताया जाता है कि उमरडोह भतोडिय़ा खुर्द के एक ग्रामीण जो अपनी बेटी के आधार कार्ड में नाम संशोधन कराने पहुंचा जहां उससे बेटी को नगर में लाकर आधार कार्ड मशीन में अंगूठा लगाकर आधार कार्ड में नाम अपडेशन कराने को कहा गया किन्तु आधार कार्ड बनाने वाले बिना कोई संशोधन के ही उससे राशि ले ली। यहीं हाल अन्य आधार कार्ड में संशोधन कराने वाले ग्रामीणों का है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण आधार कार्ड अपडेशन के लिए चक्कर काट रहे है।
Published on:
01 Aug 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
