. विद्याभूमि पब्लिक स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई 2016 की मुख्य परीक्षा में पास होकर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। संस्था में अध्ययनरत अखिलेश उईके, मोहम्मद सोहैल, रोहित गजभिए, शुभि डेहरिया, रमन बारसकर, अंशुल नारनवरे एवं गौरव गुप्ता ने ये उपलब्धि हासिल की। विद्याभूमि परिसर में छात्र छात्राओं को नियमित पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जा रही है। यही कारण है कि यहां विशेष प्रशिक्षण के बाद तैयार विद्यार्थियों को सफलता मिली है। पिछले साल 2015 में भी इस विद्यालय के सात छात्र- छात्राओं ने इसी परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी।