
शंकरवन मेला सात जनवरी से
छिंदवाड़ा.बिछुआ. मकर शंकरात्रि पर विकासखण्ड के शंकरवन में सात दिवसीय मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह मेला 7 जनवरी से प्रारंभ होकर मकर संक्राति को दही लाही के समापन के साथ सम्पन्न होगी। मेला समिति द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। वहीं जनपद पंचायत बिछुआ मेले की मूलभूत व्यवस्थाओं को पूरा करती है। जिले में अपनी अलग पहचान बना चुके इस शंकरवन मेले में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। यहां जिले सहित आसपास के व्यापारी अभी से अपनी दुकाने लगाने लगे हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम बग्गु बिछुआ के अयोध्या धाम माता मंदिर प्रांगण में अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह एवं ग्रंथ राज ज्ञानेश्वरी पारायण महोत्सव का आयोजन रखा गया है। 11 से 18 जनवरी तक होने वाले इस संकीर्तन सप्ताह में हभप रामराव महाराज हिवरकर के हस्ते शुरुआत की जाएगी। प्रतिवर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह में कलश स्थापना के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। हभप घनश्याम महाराज जैवार द्वारा व्यासपीठ पीठ से प्रवचन सुनाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रतिदिन काकड़ा भजन, दिंडी प्रदक्षिणा, विष्णु सहस्त्रनाम, ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण, हरिपाठ, हरि कीर्तन कार्यक्रम होंगे। जिसमें खापा, बारादेही, उटेकाटा, जिरोला, खैरीबडोसा, करमाकडी, रामपुरी, पिपला कन्हान, खांडसिवनी, बरगाबोडी, हरनबेरडी, कारली मेंटेपठार, सौसर, देवली, सावगी, पंाचालखापा, कोंढररैयत, पिपलगांव, पंधराखेडी, आम्बाखापा, मोहगांव, घोघरीखापा, सिंगपुर, पांगडी, सितापार, सूर्र्याबुरिया, कुडडम, वाघोडा, हिवरी, घोटी, वाडेगांव, तीनखेडा, बोरगांव, रंगारी, खैरीतायगांव, गोवारी वाढोना, वैरागढ, भिलापार, कोढासावली, सावंगा, दुधाला, मेहराखापा, चिरकुटाघोंदी, हिवरा, सेमरा नियंत्रण अधिकारी राजस्व निरीक्षक बी बी दुबे एवं परसमराम पटटे होंगे। 5 जनवरी को जोबनी, घोघरी, सिलोरा, रामाकोना, बिछवी, रोहना, डुकरझेला, गाजनडोह, रामूढाना, कोपरवाडी, पलासपानी, कढैया सहित कई गांवों का समावेश होगा।
Published on:
05 Jan 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
