19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

photo Gallary: महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शौर्य यात्रा, देखें फोटोज्

छिंदवाड़ा. शहर में महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर में राजपूत क्षत्रिय समाज ने शोभायात्रा निकाली तो वहीं मुख्य आयोजन स्थल गुलाबरा चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम हुआ।

2 min read
Google source verification
22052023chindwara50.jpg

छिंदवाड़ा. शहर में महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर में राजपूत क्षत्रिय समाज ने शोभायात्रा निकाली तो वहीं मुख्य आयोजन स्थल गुलाबरा चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम हुआ।

22052023chindwara52.jpg

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद विविध कार्यक्रम हुए। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।  

22052023chindwara55.jpg

इस दौरान महाराणा प्रताप की याद दिलाने वाली झांकी एवं प्रभु श्रीराम एवं माता सीता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

22052023chindwara54.jpg

इस अवसर पर युवाओं ने अपनी तलवार बाजी की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।  

22052023chindwara48.jpg

इस अवसर पर कांग्रेस एवं भाजपा ने नेता सहित राजपूत क्षत्रिय समाज छिंदवाड़ा क्षेत्र अध्यक्ष शिवभवन सिंह भारद्वाज, जयकेश सिंह भारद्वाज, प्रांतीय मुख्य संरक्षक जोगेंद्र सिंह सेंगर, सत्यनारायण सिंह भारद्वाज, चंद्रभान सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

22052023chindwara50.jpg

जिला राजपूत क्षत्रिय सभा एवं करणी सेना परिवार ने शहरभर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली। बाद में नरसिंहपुर रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया।  

22052023chindwara51.jpg

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वापस सर्किट हाउस चौक होते हुए खजरी चौक से मानसरोवर, यातायात थाने से भाजपा कार्यालय के सामने से लालबाग,रामबाग होते हुये नरसिंहपुर नाका एवं महाराणा प्रताप भवन में पहुंची।