13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरू हुआ शिव आराधना का माह श्रावण, कई मायने में खास

रवि पुष्य के अलावा सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग

2 min read
Google source verification
Lord Shiva

Lord Shiva

त्योहार : पूरे तीस दिन का महीना, लेकिन सोमवार चार
छिंदवाड़ा. आज बुधवार से पवित्र श्रावण मास शुरू हो गया है। पूरे महीने देवों के देव महादेव की विशेष आराधना में श्रद्धालु लीन रहेंगे। जिले के प्रमुख शिवमंदिरों में अभिषेक के साथ अन्य धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा बन गई है। इस बार दो तिथियों की घट-बढ़ के बावजूद श्रावण मास पूरे तीस दिन का रहेगा, लेकिन सोमवार चार ही रहेंगे। ध्यान रहे सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है। इसी कारण इस महीने में आने वाले हर सोमवार का पूजा पाठ और शिव अभिषेक के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।
ज्योतिषियों और पुरोहितों ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार 17 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है और 15 अगस्त के दिन रक्षाबंधन पर यह महीना पूरा होगा। ग्रहों की चाल पूरे महीने को बना रहेगी। पं. प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस बार ग्रहों की चाल और स्थिति श्रावण के महीने को शुभ बना रही है। दो दशक बाद ऐसा संयोग बना है। ग्रहों की चाल के अनुसार इस समय सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करते हैं और अपने मित्र मंगल ग्रह के साथ आ जाएंगे। मकर राशि के चंद्रमा का भी मंगल के साथ दृष्टि संबंध है इससे महालक्ष्मी योग बनेगा। ऐसी शुभ स्थितियों के कारण सावन का यह महीना और खास हो रहा है। रवि पुष्य योग भी श्रावण के महीने में इस बार सोमवार के दिन तो खास रहेंगे, लेकिन कई महत्वपूर्ण योग भी इस दौरान बनेंगे।

पं प्रवीण शर्मा ने बताया कि आगामी 20 जुलाई को श्रावण मास की चतुर्थी आ रही है। इस दिन भी उपवास रखकर भगवान की पूजा की जाती है। इसी दिन रविवार है और सिद्धिदायक रवि पुष्य योग भी इस दिन बन रहा है। इसके अलावा 29 जुलाई सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग आ रहा है।

मंदिरों में शुरू हुए अभिषेक

शहर के कई मंदिरों में आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही शिव अभिषेक शुरू हो गए। अनगढ़ हनुमान मंदिर, सर्रा स्थित शिव मंदिर, छोटी बाजार स्थित शिव मंदिर में सुबह अभिषेक हुए। अनगढ़ हनुमान मंदिर में सुबह छह बजे शिवलिंगों का विशेष पूजन और अभिषेक हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें अपनी उपस्थिति दी और भगवान महादेव की आराधना की। राम मंदिर में हर वर्ष की तरह पूरे महीने भर चलने वाला ऐतिहासिक पंचमुखी शिवलिंग पर सहस्त्रधाराओं से अभिषेक का क्रम भी शुरू हो रहा है। इसके अलावा पातालेश्वर मंदिर, टाउन हॉल स्थित मंदिर, नरसिंहपुर रोड स्थित शिव मंदिर, साउथ सिविल लाइन स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर में भी महीने भर चलने वाले शिव अभिषेक बुधवार को शुरू हो रहे हैं।