
shirdi sai baba vrat katha puja vidhi sai baba songs sai baba bhajans
छिंदवाड़ा. शिर्डी साईं बाबा समाधि शताब्दी समारोह और स्थापना दिवस के अवसर पर सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कॉलोनी रविवार को दिव्य शोभायात्रा निकालेगी। सच्चिदानंद सेवा समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि 23 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 5.30 बजे काकड़ आरती तथा 6.30 बजे बाबा का अभिषेक पूजन होगा। दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती होगी। भक्तों की पुकार पर शिर्डी साईं बाबा उनके द्वार पर पहुंचेंगे।
यह रहेगा रूट
दोपहर एक बजे बाबा के रथ पर आरूढ़ होकर मोहननगर षष्ठी माता मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी और सिंधु भवन, बंगाली उत्सव समिति के पंडाल के पास से जागीरदार कॉम्प्लैक्स के पास से कोहीनूर टावर के पास से पुन: सिंधु भवन होते हुए कावेरीनगर स्थित सत्ती माता मंदिर में पहुंचेगी, यहां शोभायात्रा का समापन होगा। यात्रा के साथ शहर का सुप्रसिद्ध संगम बैंड संगीतमय स्वरलहरियोंं से यात्रा का प्रतिनिधित्व करेंगे तो शंकरलाल प्रजापति के मार्गदर्शन में नर्तकों का दल भी शोभायात्रा की अगुआई करेगा।
समिति के दत्तात्रेय टुनकीकर, सुधाकर राव पुराणिक, एसआर तावले, डीआर उपासे, शिव माटे, भगवत राव अल्डक, वीएस राजपूत, नोखेलाल चौरसिया, विनोद शर्मा, उत्तम लिखार, अविनाश पंडित आदि सभी पदाधिकारी और सदस्य तैयारियों में सहयोग दे रहे हैं।
Published on:
23 Dec 2018 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
