
दिल्ली से आए कलाकारों ने भगवान शिव, पार्वती और गणेश संवाद का मंचन किया।शिव तांडव नृत्य से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

प्रदोषकाल पर शिव पूजन और माला धारण करने की विधि का बखान किया। कलाकारों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह युवा कलाकार हैं और अपने सशक्त अभिनय का प्रदर्शन कर रहे हैं। शिव महापुराण कथा में विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं।

कोई शिवजी का स्वरूप धारण कर रहा है तो कोई पार्वती तो कोई कृष्ण राधा और महाकाल का ।

शिवपुराण कथा सुनने बडी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा।

दिल्ली से आए छह सदस्यीय युवाओं की टीम को पहली बार छिंदवाड़ा आने का मौका मिला है। वे यहां के लोगों से मिलकर उनका प्यार देखकर काफी खुश हैं।

युवाओं का कहना था कि हमने केवल छिंदवाड़ा का नाम सुन रखा था लेकिन कभी आने का मौका नहीं मिला। अब जब भी मौका मिलेगा हम यहां आएंगे।

महाराज ने रुद्राक्ष की माला, पूजन और भस्म का महत्व बताया। कथा समापन के बाद देर रात रुद्राक्ष का वितरण किया गया।