20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा में बृजनंदन महाराज की शिव महापुराण के कुछ भावपूर्ण तस्वीरें देखें….

दशहरा मैदान पर चल रही शिव महापुराण कथा में ब्रजनंदन महाराज ने भगवान शिव की महिमा में शिवपुराण महात्म बताया। शिव भक्त उपमन्यु के प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

2 min read
Google source verification
bhagwat__1.jpg

दिल्ली से आए कलाकारों ने भगवान शिव, पार्वती और गणेश संवाद का मंचन किया।शिव तांडव नृत्य से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

bhagwat__2.jpg

प्रदोषकाल पर शिव पूजन और माला धारण करने की विधि का बखान किया। कलाकारों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

bhagwat__3.jpg

यह युवा कलाकार हैं और अपने सशक्त अभिनय का प्रदर्शन कर रहे हैं। शिव महापुराण कथा में विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं।

bhagwat__4.jpg

कोई शिवजी का स्वरूप धारण कर रहा है तो कोई पार्वती तो कोई कृष्ण राधा और महाकाल का ।

bhagwat__5.jpg

शिवपुराण कथा सुनने बडी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा।

bhagwat__6.jpg

दिल्ली से आए छह सदस्यीय युवाओं की टीम को पहली बार छिंदवाड़ा आने का मौका मिला है। वे यहां के लोगों से मिलकर उनका प्यार देखकर काफी खुश हैं।

bhagwat__7.jpg

युवाओं का कहना था कि हमने केवल छिंदवाड़ा का नाम सुन रखा था लेकिन कभी आने का मौका नहीं मिला। अब जब भी मौका मिलेगा हम यहां आएंगे।

bhagwat__8.jpg

महाराज ने रुद्राक्ष की माला, पूजन और भस्म का महत्व बताया। कथा समापन के बाद देर रात रुद्राक्ष का वितरण किया गया।