23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की सियासत में शिवसेना की एंट्री, शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे अदित्य ठाकरे

मध्य प्रदेश की सियासत में हो रही है शिवसेना की एंट्री।

2 min read
Google source verification
aditya thakare tour in pandhurna

एमपी की सियासत में शिवसेना की एंट्री, शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे अदित्य ठाकरे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दिन जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। चुनावी माहौल के बीच मध्यप्रदेश के नव निर्मित पांढुर्णा जिले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार को आ रहे हैं। यहां वो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 22 सितंबर को दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि, अदित्य ठाकरे यहां छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश चुनाव में अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना की एंट्री होने वाली है। महाऱाष्ट्र में महाअघाड़ी की दल की सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना नेता मध्य प्रदेश में एक साथ नजर आने वाले हैं। महाराष्ट से सटे एमपी के पांढुर्णा जिले में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे आदित्य ठाकरे द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को वो छिंदवाड़ा और पांढुर्णा आएंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ मौद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- दुकानदार सावधान! बाजार में आई लड़कियों की कोल्ड ड्रिंक चोर गैंग, देखें वीडियो


महाराष्ट्रियन कल्चर पर नजर

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृह क्षेत्र है। यहां से वो विधायक भी हैं। उनके बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद भी हैं। हालही में छिंदवाड़ा से अलग होकर बना पांढुर्णा जिला महाराष्ट्र से सटा हुआ। यही कारण है कि, यहां की भाषा शेली में काफी हद तक महाराष्ट्रियन टच देखने को मिलता है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महाराष्ट्रिन समाज के लोग भी इन्हीं दोनों जिलों में रहते हैं। ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज के जरिए कांग्रेस की कोशिश रहेगी कि, ज्यादा से ज्यादा महाराष्ट्रियन कल्चर के लोगों को साधा जा सके।


इंडिया एलायंस बनने के बाद पहली बार एमपी में साथ-साथ

इंडिया एलायंस बनने के बाद पहली बार होगा जब कोई एलायंस के नेता के साथ कमलनाथ एमपी में मंच साझा करते नजर आएंगे इससे पहले भोपाल में होने वाली इंडिया एलायंस की बैठक को भी कमलनाथ ने अपनी व्यस्तता बताकर निरस्त होने की जानकारी दी थी। लेकिन कमलनाथ जानते है उद्धव ठाकरे की पार्टी का असर छिंदवाड़ा जिले पर भी है। इसी सियासी परिस्थितियों को देखते हुए कार्यक्रम तय किया गया है।