छिंदवाड़ा . महाशिवरात्रि पर सोमवार को शहरभर में ओम नम: शिवाय की गूंज रही। पातालेश्वर में सुबह चार बजे से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। दिन चढ़ते-चढ़ते यह कतार लम्बी होती गई। शहर में जगह-जगह भंडारे होते रहे। सोमवार को भगवान महादेव की पूजा का खास दिन होता है। शिवरात्रि भी इस वर्ष इसी दिन आई। हर साल की तरह शहर में शिवभक्तों ने बाबा महाकाल और अमरनाथ के बर्फानी बाबा के दर्शन किए। इधर महाकाल मंदिर में मथुरा से आए कलाकारों ने शिव पार्वती का वेश धरकर आकर्षक नृत्य किया और शिव-पार्वती की स्तुति की। -विस्तृत पेज १३ पर