18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंती पर गाजे-बाजे के साथ निकली शिवाजी की सेना

जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष से गूंजा शहर

2 min read
Google source verification
Shivaji Maharaj birth anniversary celebration

छिंदवाड़ा. जिला क्षत्रिय मराठा समाज ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 388वीं जयंती धूमधाम से मनाई। सुबह नौ बजे शहर के विभिन्न जगहों से समाज के सदस्य शिवाजी चौक पर पहुंचे। इसमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे शामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने शिवाजी प्रतिमा पर पूजा पाठ किया। पांच पंडितों ने मंत्रोचार के साथ शिवाजी महाराज का अभिषेक कराया। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठों ने शिवाजी के चरित्र एवं वीर गाथा पर प्रकाश डाला। इस दौरान जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष से वातावरण गूंजयमान हुआ। सुबह ११ बजे बैंड-बाजे झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा शिवाजी चौक से फव्वारा चौक, बस स्टैंड होते हुए वापास शिवाजी चौक पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में शिवाजी महाराज की सजीव झांकी शामिल रही। शिवाजी के वेशभूषा में बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे।

शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शाम को स्थानीय चावक लॉन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बुजुर्गों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन सामाजिक भोज के साथ हुआ।

हिंदू जागरण मंच ने मनाई जयंती

हिंदू जागरण मंच ने सोमवार को शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। मंच पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज को पुष्प माला अर्पित कर आतिशबाजी की। इस दौरान जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष से माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम में अध्यक्ष चीकू पाल, सुनील इंगले, राजेंद्र डोंगरे, संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

निकाली हिन्दू गर्जना रैली

शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को शिवसेना द्वारा हिंदू गर्जना रैली निकाली गई। रैली में तोप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर शिवा अग्रवाल, रितिक ठाकुर, ऋषभ अग्रवाल, सौरभा सूर्यवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महात्मा फुले समिति ने किया माल्यार्पण

महात्मा फुले समिति व शिवाजी समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ईएलसी चौक स्थित शिवाजी स्मारक पर शिवाजी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों ने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात अतिथि नपानि सभापित जोगेन्द्र अल्डक ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिवाजी बहादुर, निडर, बुद्धिमान शासक थे। वे मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की स्थापना की। समिति के संयोजक राजेश दोडके ने कहा कि शिवाजी जयंती के जनक महात्मा फुले जी हैं। इस अवसर पर सभापति संतोष राय सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष भाउराव चरपे, देवानंद, मनोज ठाकरे, विजय इंगले सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।