18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: शिवजी का हर दिन होता है विशेष श्रृंगार…. देखें फोटोज्

शहर के आनंदम टाउनशिप सोनपुर रोड वार्ड नंबर 25 अनंतेश्वर धाम शिव मंदिर जिसमें सावन माह पर प्रतिदिन बहुत सुंदर तरह.तरह के श्रृंगार किए जा रहे हैं। श्रृंगार सुनैना चौरसिया कर रही है। सावन माह में सभी शिव मंदिर में विशेष शृंगार किया जा रहा है। आनंदम टाउनशिप सोनपुर रोड वार्ड नंबर 25 में विशेष पूजन पाठ हो रहा है.

2 min read
Google source verification
Shivji special makeup

शिवलिंग रूप में होती है गुरु ग्रह की पूजा सावन और गुरुवार के योग में शिवलिंग पर बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। पीले फूल और चने की दाल चढ़ाएं।  

shianbb_shianbb_5.jpg

सावन के सोमवारों का खास महत्व होता है इस दिन राशि के अनुसार शिव जी की पूजा करने के विशेष लाभ मिलता है।

shianbb_shianbb_8.jpg

सोमवार को शिवलिंग से चंदन का लेप करना चाहिए। शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाएं और माखन.- मश्री का भोग लगाएं इससे भोलेनाथ की कृपा बरसेगी।  

shianbb_7.jpg

सफेद फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें और मौसमी फलों का भोग लगाएंण्।

shianbb_1.jpg

गुरु ग्रह के दोष दूर करने के लिए शिवलिंग का पीले फूलों से श्रृंगार करना चाहिए।  

shianbb_11.jpg

पूजन में चंदन, रोली शृंगार में चावल, काले तिल, जनेऊ, बेलपत्र, फूल माला, वस्त्र आदि शामिल होते हैं।  

shianbb_4.jpg

पंच मेवा शृंगार में बादाम, काजू, छुवारा, मखाना, किशमिश शामिल होती है।  

shianbb_3.jpg

भांग शृंगार में भोले नाथ के स्वरूप का शृंगार भांग से किया जाता है

shianbb_12.jpg

हवन की सामग्री में गूगल, अबीर, जतामशी, धूप, जौ आदि से बनाई जाती है।फलो का शृंगार - इसमें पांच प्रकार के फल शामिल होते हैं। ,