
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंच लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिए। मुख्यमंत्री दशहरा मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। लाड़ली बहनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी भेदभाव की राजनीति नहीं करती। भाजपा सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपनी पहचान बना चुका है, जब रूस और यूके्रन का युद्ध हुआ भारत के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय बोलते हुए सुरक्षित निकाल गए। हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय बोलते बच्चों के लिए रूस और यूक्रेन ने युद्ध रोक दिए। भारत के बच्चों के पीछे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बच्चे भी निकल आए। ऐसे है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी। मोदी जी के कारण मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐसी जीत मिली है।
मध्यप्रदेश में फिर डबल इंजन की सरकार
अब मध्यप्रदेश में फिर डबल इंजन की सरकार है। ये डबल इंजन की सरकार ने जो विकास के काम किए हैं ये उनकी जीत है। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो जनकल्याण के काम किए हैं ये उनकी जीत है। ये जीत हमारी लाड़ली बहनों की जीत है। चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। छिंदवाड़ा के भाई बहनों कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं, मैं कार्यकर्ता भाई बहनों और सातों विधानसभा प्रत्याशियों से भी कहता हूं कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, मैं उनके साथ खड़ा हूं पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है।
जनता को विकास की गारंटी
चौहान ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा की जनता को विकास की गारंटी का वचन देता हूं। मुझे बंटी साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं के कारण कमलनाथ प्रदेश में कहीं जा ही नहीं पाए यहीं बंधकर रह गए। चौहान ने कहा कि मैंने बुधनी से चुनाव लड़ा, मैंने वहां सिर्फ फार्म भरा फिर बुधनी नहीं गया। मुझे बुधनी वालों के कहा कि हम तुम्हे 1 लाख से ज्यादा वोटों से जिताएंगे तुम सिर्फ सरकार बनाकर लाओ और मैंने पूरे प्रदेश में घूम कर 163 सीट लेकर सरकार बनाया। मेरे छिंदवाड़ा के बहनों भाइयों ने दादा जी को जिले में ही बांध दिए। मामा प्रदेश में घूमता रहा और दादा जी छिंदवाड़ा में ही घूमते रह गए।
लोकसभा की 29 सीटें जीतने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं और आज हम छिंदवाड़ा से संकल्प लेते हैं कि इस बार मध्यप्रदेश की पूरी 29 की 29 सीट जीत दिलाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा दिया गया। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी द्वारा किया गया ।
Published on:
06 Dec 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
