
shop set on fire
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा . सिंगोडी चौकी क्षेत्र के ग्राम जमुनिया के बाजार चौक में रविवार रात बदमाशों ने एक दुकान में आग लगा दी। जमुनिया निवासी दुकान मालिक अरविंद उईके पिता सोहन लाल रात नौ बजे दुकान बंद कर के चला गया था । आग लगने की खबर पर पहुंचा तब तक हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अमरवाड़ा. से 20 किलोमीटर दूर पेंच नदी के पास एक वाहन में ले जाए जा रहे गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराया। रविवार रात्रि वाहन में 6 गो वंश क्रूरता पूर्वक भर कर ले जाया जा रहा था। नगर निरीक्षक मोहन सिंह मसकोले ,उप निरीक्षक आरपी चौधरी एवं स्टाफ ने वाहन को पकड़ लिया। आरोपी अनिल ओम छिंदवाड़ा एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अमरवाड़ा पटेली मोहल्ला नई आबादी निवासी 75 वर्षीय सुखको बाई बाइक की टक्कर से घायल हो गई। महिला को वार्डवासी इलाज कराने ले गए। मोटरसाइकिल चालक ने वृद्धा का इलाज कराने पर सहमति जताई परर बाद में मुकर गया। बुजुर्ग महिला का एक सप्ताह से जन सहयोग से इलाज हो रहा है। उसके पास इलाज के लिए पैसा नहीं है। पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। अमरवाड़ा परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों में समझाइश दी गई। एक प्रकरण में लगातार अनुपस्थिति के कारण पति को अंतिम अवसर दिया गया । दूसरे मामले में पत्नी के नहीं आने पर उसे रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा गया। छिंदवाड़ा निवासी पति की शराब की लत से परेशान व प्रताडि़त पत्नी पिता के घर में रह रही है । एक संतान का भरण पोषण स्वयं कर रही । पति को शराब की लत छोडक़र पत्नी को साथ में रखने की सलाह दी गई। एक मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखकर दिया कि वह अमरवाड़ा की बजाय छिंदवाड़ा में सुनवाई कराना चाहती है । उसके प्रकरण को छिंदवाड़ा स्थानांतरित करने के निर्देश अधिकारी द्वारा दिए गए।
Published on:
05 Jan 2022 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
