
shrimad bhagwat katha
छिंदवाड़ा. शहर के वार्ड-२४ बोरिया में चल रहे ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन डॉ. पं- नरेंद्र तिवारी ने भागवत का माहत्म्य बताते हुए परिक्षित जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि व्यासजी का यह ग्रंथ ग्रहस्थ जीवन के लिए कल्पवृक्ष की तरह है। इसके सानिध्य में रहकर मनुष्य भक्ति से मुक्ति तक की यात्रा सहर्ष और सहज तरीके से कर सकते हैं। भागवत कथा निष्काम भक्ति सिखाती है। उन्होंने कहा कि जहां भोग की इच्छा है वहां भक्ति नहीं हो सकती। आनंद तो केवल भगवान की शरण में है और भागवत वहां पहुंचने का साधन है। उन्होंने कहा कि ज्ञान भक्ति और वैराग्य की प्राप्ति तभी संभव है जब भागवत का श्रवण किया जाए।
कलश यात्रा के साथ भागवत का शुभारम्भ
पलटवाड़ा के मंदिर में विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में भागवत कथा आयोजित की जा रही है। रविवार को कलश यात्रा के साथ इसका शुभारम्भ हुआ। इंदिरा आवास कॉलोनी में हो रहे आयोजन की शुरुआत में निकली कलश यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया। गाजे-बाजे के साथ यात्रा कथा स्थल पर पहुंची। इसके बाद यज्ञ शाला में हवन शुरू हुआ। आयोजन समिति से जुड़ी किरण मनोज चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर दो से छह बजे तक श्रीधाम वृंदावन से आए पंडित वेद बिहारी महाराज कथा सुनाएंगे।
प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान
छिंदवाड़ा. कुम्भकार प्रजापति समाज संघ एेसी युवा प्रतिभओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन्न शासकीय पदों की परीक्षाओं में सफल होकर अपना तथा समाज का नाम रोशन किया है। समाज के कई प्रतिभाशाली युवाओं ने पीएससी की परीक्षा में भी सफलता पाई है। एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनका सम्मान किया जाएगा।
रविवार को हुई समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष दिनेश पेंटर के निवास स्थान पर हुई बैठक में बताया गया कि भक्त गोरा कुम्भार की संगमरमर की प्रतिमा जल्द बनकर जयपुर से आ रही है। इसकी स्थापना का कार्यक्रम जल्द बनेगा। सचिव बीएल मालवीय ने बताया कि मूर्ति स्थापना और उसमें सहयोग के विषय पर चर्चा हुई। बैठक में एसकुमार पेंटर, लीलाधर मालवीय, यादवराव मालवीय, फूलचंद मालवीय, बीएल मालवीय, मंगल मालवीय, आनंद पेंटर, रमेश मालवीय, सुरेश पेंटर, केवल मालवीय, बंटी प्रजापति, मनोज मालवीय, तीरथ प्रजापति, विनोद मालवीय, मुकेश मालवीय, लीलाधर प्रजापति आदि उपस्थित थे।
Published on:
19 Mar 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
