17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वयं को परीक्षित समझ मन से गुने भागवत को

आज होगा हवन-पूजन

2 min read
Google source verification
shrimad bhagwat katha

shrimad bhagwat katha news

छिंदवाड़ा . परासिया रोड पर वार्ड नम्बर-४८ में चल रही सात दिनी भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन जबलपुर के पनागर से आई सोनम मिश्रा ने सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई।
सोनम मिश्रा ने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि हम सब भी परीक्षित की तरह ध्यान और मन लगाकर भागवत को गुने तो हमें भी संसार के भवबंधन से मुक्ति मिलेगी और मोक्ष की प्राप्ति होगी। दोपहर को तीन बजे से शुरू हुई कथा में उन्होंने कहा हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विकार है। लोभ, द्वेष, अहंकार यही जीवन में हमें रास्ते से भटकाते हैं और हम गलत कदम उठाते हैं। लोगों का दिल दुखाते हैं। इसी कारण हम कष्ट भोगते हैं। सुदामा और भगवान श्रीकृष्ण की मित्रता को बड़े मार्मिक अंदाज में उन्होंने कहा। कथा ६ मई से प्रारम्भ हुई थी। रविवार को आयोजन स्थल पर पूर्णाहुति होगी। हवन में भी मुख्य यजमान के साथ क्षेत्रीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

पंचशील कॉलोनी में भागवत १६ से
छिंदवाड़ा. पंचशील कॉलोनी के पास गीतानगर में १६ से २३ मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा की यजमान शशि पटेल ने बताया कि आयोजन में निर्मोही अखाड़ा के बाबा नगर खालासा के महंत आचार्य श्रीजी बाबा के सुपुत्र राधाकांत गोस्वामी कथा करेंगे। वे वृंदावन धाम से यहां आ रहे हैं।

कृष्णा नगर में १८ से शिवपुराण कथा
छिंदवाड़ा. आइटीआइ के पीछे कृष्णा नगर में शिव पुराण कथा का आयोजन १८ मई से होगा। इस धार्मिक आयोजन में पं रमाकांत तिवारी शिव के माहत्म्य को श्रद्धालुओं के सामने रखेंगे। आठ दिवसीय कथा के बारे में उन्होंने बताया कि शिवपुराण अत्यंत पवित्र पुराण है जिसमें भगवान शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन किया गया है। कथा प्रतिदिन शाम सात से रात १०.३० बजे तक होगी।