पुलिया निर्माण के लिए बैठे धरने पर
बुचनखापा और रायबासा के बीच सर्पा नदी पर पुलिया निर्माण नहीं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश उईके और रोशन पानसे के नेतृत्व में धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है ,लेकिन प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया।
Sitting on dharna for culvert construction
छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना . बुचनखापा और रायबासा के बीच सर्पा नदी पर पुलिया निर्माण नहीं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश उईके और रोशन पानसे के नेतृत्व में धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है ,लेकिन प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया। सिंगोड़ी -राजुला नदी पुल के किनारे सडक़ के बीच बड़ा गड्ढ़ा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है । हादसे की आशंका है। वाहन चालकों व लोगों ने सडक़ की मरम्मत कराने की मांग की है। दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र द्वारा उल्हाबाड़ी में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया । यहां के शासकीय उच्चतर स्कूल में युवा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी , एनवायवी जमुना चोरिया व अंजली सोनी ने छात्रों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया। इसके बाद शिक्षकों ,छात्रों तथा स्वयंसेवकों ने स्कूल के ग्राउंड में प्लास्टिक को एकत्रित किया। इस दौरान सोनी ने बताया 31 अक्तूबर तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Hindi News / Chhindwara / पुलिया निर्माण के लिए बैठे धरने पर