scriptपुलिया निर्माण के लिए बैठे धरने पर | Sitting on dharna for culvert construction | Patrika News
छिंदवाड़ा

पुलिया निर्माण के लिए बैठे धरने पर

बुचनखापा और रायबासा के बीच सर्पा नदी पर पुलिया निर्माण नहीं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश उईके और रोशन पानसे के नेतृत्व में धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है ,लेकिन प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया।

छिंदवाड़ाOct 12, 2021 / 06:48 pm

Rahul sharma

puliya.jpg

Sitting on dharna for culvert construction

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना . बुचनखापा और रायबासा के बीच सर्पा नदी पर पुलिया निर्माण नहीं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश उईके और रोशन पानसे के नेतृत्व में धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है ,लेकिन प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया। सिंगोड़ी -राजुला नदी पुल के किनारे सडक़ के बीच बड़ा गड्ढ़ा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है । हादसे की आशंका है। वाहन चालकों व लोगों ने सडक़ की मरम्मत कराने की मांग की है। दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र द्वारा उल्हाबाड़ी में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया । यहां के शासकीय उच्चतर स्कूल में युवा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी , एनवायवी जमुना चोरिया व अंजली सोनी ने छात्रों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया। इसके बाद शिक्षकों ,छात्रों तथा स्वयंसेवकों ने स्कूल के ग्राउंड में प्लास्टिक को एकत्रित किया। इस दौरान सोनी ने बताया 31 अक्तूबर तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Hindi News / Chhindwara / पुलिया निर्माण के लिए बैठे धरने पर

ट्रेंडिंग वीडियो