26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कंपनी का बड़ा फैसला, मीटर रीडिंग में बदलाव

प्रीपेड मीटर के पहले लगेगा स्मार्ट मीटरकार्यालय के कम्प्यूटर में रीडिंग होगी दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Smart meters in 59 lakh homes

Smart meters

छिंदवाड़ा. अगले तीन साल में सरकार का लक्ष्य देशभर के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाना है। पहले चरण में 2023 तक नगरीय इलाकों में प्रीपेड मीटर लगाने का सर्कुलर पहले ही जारी किया जा चुका है। अब बिजली कम्पनी प्रीपेड मीटर के पहले स्मार्ट मीटर लगाने का मन बना रही है। इसके लिए बिजली कम्पनी चरणबद्ध रूप से काम करेगी।

जानकारी के अनुसार स्मार्ट मीटर को ही बाद में प्रीपेड मीटर के रूप में बदला जा सकता है। शहर में पहले से ही करीब पांच सौ से अधिक स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। इनमें से सभी स्मार्ट मीटर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे हुए हैं।

घर बैठे होगी मीटर रीडिंग
अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट मीटर का प्रारम्भिक लक्ष्य मीटर रीडिंग है। वैसे तो स्मार्ट मीटर सभी प्रकार के सिस्टम से लैस होगा। इसमें रीडिंग, कनेक्शन काटने से लेकर प्रीपेड रिचार्ज तक की व्यवस्थाएं होंगी। लेकिन, शुरुआत में स्मार्ट मीटर से कार्यालय में बैठे-बैठे रीडिंग लेने का लक्ष्य है। रीडिंग लेकर, उसकी बिलिंग मोबाइल पर लिंक के माध्यम से देने के बाद बिजली कम्पनी मीटर रीडर की जरूरत को पूरी तरह से खत्म कर देगी। रीडिंग बिजली कम्पनी के विशेष कम्प्यूटरों में रिकॉर्ड होगी।

कार्य योजना जारी
- प्रीपेड मीटर से पूर्व स्मार्ट मीटर की तैयारी की जा रही है, आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर के लिए कार्य योजना जारी है।
खुशियाल शिववंशी, कार्यपालन अभियंता, शहर सम्भाग छिंदवाड़ा