3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart meter: सिम नहीं रेडियो फ्रिक्वेंसी से बनेगा आपका बिजली बिल

- अब तक शहर में बदले जा चुके हैं 10800 स्मार्ट मीटर- रीडिंग सहित कई शिकायतों के निराकरण के लिए अच्छा विकल्प

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा। शहर संभाग अंतर्गत अब तक 10800 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, स्मार्ट मीटरों के लगाए जाने के बाद विद्युत वितरण कंपनी रीडिंग एवं बिजली बिल जनरेट करने के मामले में और अधिक अपग्रेड हो जाएगी। इधर लोग स्मार्ट मीटरों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ भ्रांतियों के चलते कुछ लोगों में भ्रम है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल अधिक आएगा।

इसके साथ ही लोग यह मान रहे हैं कि स्मार्ट मीटर में मोबाइल की तरह सिम लगाया जाएगा। मोबाइल नेटवर्क से सारी रीडिंग दर्ज होगी। इस संबंध में बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं की रीडिंग सहित कई शिकायतों के समाधान के रूप में एक अच्छा विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में सिम लगाने का कोई विकल्प नहीं है, यह रेडियो फ्रिक्वेंसी की सहायता से ऑपरेट होगा।


प्रश्न: जिले में स्मार्ट मीटर कहां लगाए जा रहे हैं ?
जवाब : जिले में सिर्फ छिंदवाड़ा शहर में ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, नगर निगम में लगाए जाने के बाद नगर पालिका एवं नगर परिषदों में लगाने का काम शुरू होगा। पहले फेज में स्मार्ट मीटर सिर्फ शहरी क्षेत्र में लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को अभी इससे बाहर रखा गया है।

प्रश्न: क्या स्मार्ट मीटर लगने के साथ प्रीपेड भी किया जाएगा।
जवाब : नहीं। अभी बिजली कंपनी की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि कृषि कनेक्शनों को छोडकऱ स्मार्ट मीटर शहरी क्षेत्र में सभी जगह लगेंगे। इसके साथ ही अस्थाई कनेक्शनों के लिए भी स्मार्ट मीटर को अभी नहीं लगाया जाएगा।


प्रश्न: क्या रीडिंग दर्ज करने के लिए मीटर में सिम का इस्तेमाल होगा ?
जवाब : नहीं, स्मार्ट मीटर रेडियो फ्रीक्वेंसी पर आधारित है, जो ट्रांसफार्मरों के आसपास लगे छोटे-छोटे डीसीयू रिसीवरों से सेटेलाइट के माध्यम से जबलपुर एवं छिंदवाड़ा स्थित कंट्रोल रूम तक रीडिंग एवं अन्य जानकारी पहुंचाएगी।


प्रश्न: स्मार्ट मीटर लगाने की समय सीमा क्या है।

जवाब : आगामी 3 माह के अंदर छिंदवाड़ा शहर संभाग में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य पूरा हो जाएगा। कार्य पूरा होने के बाद जबलपुर एवं छिंदवाड़ा में कंट्रोल रूम बनेंगे। कंट्रोल रूम में बिजली खपत की स्पीड, कम ज्यादा खपत के दिन-तारीख भी देख सकेंगे।