
Smart meters will be installed in houses
छिंदवाड़ा। बिजली कंपनी शहर के लगभग 7000 फीसद उपभोक्ताओं के घर एवं दुकानों में स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। हालांकि यह कुल उपभोक्ताओं का मात्र 10 फीसद ही है।
पता चलेगा कैसे बढ़ी रीडिंग
दरअसल डिजिटलीकरण के अगले चरण में बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर के माध्यम से पल-पल की यूनिट की खपत को रिकॉर्ड कर सकेगी। स्मार्ट मीटर के लगने के बाद जहां बिजली खपत की रीडिंग बिना मीटर वाचक के पहुंचे बिना तय समय पर दर्ज हो सकेगी, वहीं रीडिंग का समय आते ही स्वत: बिल जनरेट होकर मैसेज के माध्यम से उपभोक्ता के मोबाइल पर पहुंच जाएगा। साथ ही उपभोक्ता का बिल अधिक आने अथवा रीडिंग बढकऱ आने की शिकायत का भी समाधान ऑफिस में बैठे-बैठे हो जाएगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी मीटर की 24 घंटे की खपत तक पता लगाई जा सकेगी कि उसके घर में किस समय, कितने वाट के उपकरण चल रहे थे। अधिक रीडिंग की शिकायत पर यह भी पता लगाया जा सकेगा कि किसी एक खास समय में रीडिंग अधिक आई है या धीरे-धीरे सामान्य गति से ही रीडिंग बढकऱ आ गई।
कुल 70 हजार उपभोक्ता
जिले में करीब साढ़े 5 सौ स्मार्ट मीटर पहले से ही बड़े उद्योगों में लगे हुए थे। एक क्षेत्र में लगे सभी स्मार्ट मीटरों की बिलिंग सीधे कंप्यूटर से ही जनरेट हो रही, अब इनमें 7000 और उपभोक्ताओं का नाम दर्ज हो चुका है। शहर संभाग कार्यपालन अभियंता विलास कुमार महाजन ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर के गेटवे के आधार पर कंप्यूटर में दर्ज होते जा रहे हैं, लेकिन पूरी तरह फीडर के अनुसार मीटर लगने के बाद ही कंप्यूटर कंट्रोल रूम तैयार हो पाएंगे। जानकारी के अनुसार कुल 70 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है।
दिवाली पर 20 फीसद अधिक खपत
रोशनी के पर्व दीपावली में बिजली का लोड बढ़ा और पिछले तीन दिनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा बिजली की 20 फीसद खपत अधिक हुई। उल्लेखनीय है कि इस साल एक नवंबर से नौ नवंबर तक 68 लाख 81 हजार यूनिट खपत जिलेभर में हुई है। औसतन हर दिन सात लाख 65 हजार यूनिट प्रति दिन खपत हुई। इसमें रबी सीजन की सिंचाई भी शामिल है। धनतेरस से यह खपत करीब 20 फीसद बढकऱ नौ लाख यूनिट प्रति दिन हो गई। यह जिले भर की खपत है। इस खपत में जिले के सभी वितरण केंद्र के अंतर्गत, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। महाजन ने बताया कि एलईडी लाइट के इस्तेमाल एवं ठंड में कूलिंग उपकरणों के बंद होने के कारण खपत में अधिक इजाफा नहीं हुआ है। फिर भी पर्व में अचानक ही लोड बढ़ा है।
Updated on:
14 Nov 2023 01:24 pm
Published on:
14 Nov 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
