12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस पर फायर कर भागे मवेशी तस्कर

पुलिस के वाहनों को छेदकर निकली गोलियां

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manohar Soni

Aug 25, 2016

police

police

छिंदवाड़ा. सौंसर और लोधीखेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात जान पर खेलकर तस्करों के कब्जे से दस गाय मुक्त कराई। मवेशी तस्करों ने पुलिस टीम पर रिवाल्वर से तीन फायर किए जिसमें से कुछ गोलियां शासकीय वाहन को छेदकर निकलीं। जवाब में पुलिस ने भी पांच फायर किए। पुलिस की सख्ती देख तस्कर भाग निकले। दूसरी तरफ वाहन मालिक मोहम्मद शफीक को हिरासत में लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

एसपी डॉ. जीके पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो वाहनों से मवेशी की तस्करी सिल्लेवानी की घाटी होते हुए नागपुर के लिए होनी है। सूचना के आधार पर सौंसर थाना प्रभारी टीम के साथ कुण्डम में नाकाबंदी किए हुए थे। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी और टीम रेमण्ड चौक पर सशस्त्र मौजूद थी। वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 1660 तेज रफ्तार से निकला जिसे हाथ देकर सौंसर थाना प्रभारी ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस ने पंद्रह किमी पीछा किया।

रेमण्ड चौक पर मौजूद पुलिस को देख तस्करों ने वाहन को कच्चे मार्ग पर डाल दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस बीच तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर लोधीखेड़ा की ओर रेमण्ड चौक से कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। टीम ने करीब एक किमी टॉर्च की रोशनी में आरोपियों को तलाशा, लेकिन उनका सुराग हाथ नहीं लगा। वाहन में दस गाय थीं जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। आजाद चौक निवासी वाहन मालिक मोहम्मद शफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।

पांच-पांच हजार का इनाम
सौंसर थाना प्रभारी कमल सिंह उइके, सउनि रविंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रमोद डोंगरे, आरक्षक अमित हुलसीराम, आशीष, दीमाकचंद नागरे, नंदकिशोर। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी जीएस उइके, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक नितिन, अजय और महेंद्र को पांच-पांच हजार रुपए का पुरुस्कृत किया जाएगा। ,

ये भी पढ़ें

image