Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा में इतनी गुटबाजी, कैसे बनेगा भाजपा का जिलाध्यक्ष

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल फिर आएंगे छिंदवाड़ा, अंतिम फैसला करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh BJP

छिंदवाड़ा.भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए मण्डल अध्यक्ष, पूर्व विधायक और नगर निगम व नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य अपनी रायशुमारी देंगे। फिर इन पदाधिकारियों की ओर से दिए जानेवाले तीन नाम का पैनल भोपाल जाएगा, जहां फाइनल नाम पर फैसला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत अन्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे। इसके लिए एक-दो दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल के छिंदवाड़ा आना तय माना जा रहा है।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक भाजपा जिलाध्यक्ष पद इस समय राजनीतिक गलियारों में सुखियां बटोर रहा है। इनके दावेदारों के नाम अंदरुनी रूप से सामने आ रहे हैं। कुछ ने तो सार्वजनिक स्तर पर भी दावेदारी भी कर दी है। इससे भाजपा अध्यक्ष के करीब दस नाम सामने आ रहे हैं। चर्चा यह भी है कि वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव रिपीट हो सकते हैं। फिर इस संभावना को यह कहकर खारिज किया जा रहा है कि उनकी उम्र 63 वर्ष हो रही है। यह पार्टी गाइड लाइन के खिलाफ है। हर दावेदार छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक इस पद को पाने की कवायद में लगा हुआ है।
…..
निर्वाचन अधिकारी लिखित में लेंंगे तीन नाम
भाजपा के निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल एक दो दिन में छिंदवाड़ा आ सकते हैं। वे जिले के 30 मण्डल अध्यक्ष, पूर्व विधायक और नगर निगम, नगरपालिका अध्यक्षों से तीन-तीन नाम पर रायशुमारी करेंगे। उनसे तीन-तीन नाम लेंगे। फिर इन नामों का पैनल तैयार कर रिपोर्ट भोपाल के पदाधिकारियों को देंगे, जहां से फाइनल जिलाध्यक्ष का नाम घोषित होगा।
….
भाजपा की गुटीय राजनीति, अलग-अलग आएंगे नाम
जिले में भाजपा की राजनीति गुटों में बटी है। जिनसे अलग-अलग मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। कोई सांसद गुट का है तो कोई पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का है। कोई अपने क्षेत्रीय विधायक से संबद्ध है तो अपने को निरपेक्ष बता रहा है। इसके अलावा पूर्व विधायकों की भी अपनी-अपनी राय है। इन सभी के बीच से पार्टी जिलाध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग नाम सामने आएंगे। इनमें से ही कोई जिलाध्यक्ष घोषित हो पाएगा।
्र…..
अंतिम फैसला वीडी या फिर कोई और तय करेगा
भाजपा जिलाध्यक्ष पद का फैसला भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे या फिर कोई निर्वाचन समिति करेगीï? यह सवाल हर भाजपा कार्यकर्ताओं की जुबां में गूंज रहा है। इस हिसाब से लोग अलग-अलग दावेदार के नाम उछाल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सांसद बंटी साहू जब भाजपा के जिलाध्यक्ष थे, तब उन्होंने इस पद को तराशा और चमक पैदा की। इस वजह से यह पद सबसे आकर्षक हो गया है, जिसे पाने हर कोई लालायित है।
……