
राखी पर्व से पहले चार बहनों को अकेला छोड़ इसलिए चला गया इकलौता भाई
छिंदवाड़ा. इएलसी परिसर छिंदवाड़ा के अंतर्गत संचालित छात्रावास के 14 वर्षीय बालक की जिला अस्पताल में शनिवार शाम 4.30बजे मौत हो गई। मृतक प्रमोद वाडिवा अर्धशासकीय डीएचएस स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था। स्कूल से लौटने के बाद अचानक उसे अस्थमा का अटैक आया तो छात्रावास प्रबंधन द्वारा उसे गम्भीर अवस्था में बच्चा वार्ड में दोपहर तीन बजे भर्ती किया गया। वहां उपचार के दौरान 14 वर्षीय बालक प्रमोद वाडिवा ने दम तोड़ दिया।
डीएचएस स्कूल में कक्षा नवमीं का था छात्र, छात्रावास के बालक की जिला अस्पताल में मौत
ड्यूटी डॉक्टर मनीष गठोरिया ने मौत की वजह दिल में छेद होना तथा दम सांस की बीमारी होना बताया है। हालांकि 14 वर्षीय बालक प्रमोद वाडिवा के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है, लेकिन दस्तावेजी कार्रवाई कर शव को शवगृह में रखा गया है। इधर शाम तक मृतक के परिजन छिंदवाड़ा नहीं पहुंच पाए थे। वार्डन जैक्सन कुमार ने बताया कि मृतक प्रमोद हर्रई निवासी है। वह अस्थमा का मरीज था, इसके पहले भी कई बार उसे अटैक आए थे। हालांकि उपचार के बाद वह ठीक हो जाता था।
चार बहनों के बीच इकलौता भाई
हर्रई निवासी दयाराम वाडिवा ने बताया कि मृतक की चार बहनंे हंै तथा कुछ वर्ष पहले पिता का साया उठ चुका है। मजदूरी कर उनकी मां परिवार का भरण-पोषण करती है। इस घटना ने उनके परिवार की राखी की खुशियों को मातम में बदल दिया है। बताया जाता है कि अवकाश के चलते छात्रावास में रहने वाले सभी बच्चों की तरह वह भी अपने घर जाने की तैयारी कर रहा था।
बालिका को आया चक्कर, 108 ने किया भर्ती
उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्रा की शनिवार सुबह 11.40 चक्कर आने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। गम्भीर हालत में उसे इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया।
Published on:
26 Aug 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
