13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की मिथलेश ने दक्षिण अफ्रीका में बताए तम्बाकू के दुष्परिणाम

गुलाबरा निवासी मिथलेश चौरासे दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित हुए 17वें वल्र्ड कॉन्फ्रेंस ऑन टोबाको एंड हेल्थ सम्मेलन में शामिल हुईं।

2 min read
Google source verification
patrika news


छिंदवाड़ा. शहर की गुलाबरा निवासी मिथलेश चौरासे दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित हुए 17वें वल्र्ड कॉन्फ्रेंस ऑन टोबाको एंड हेल्थ सम्मेलन में शामिल हुईं। उन्होंने घरेलू कामकाजी महिलाओं एवं उसके स्वास्थ्य से सम्बंधित विषय पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने सम्मेलन में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि टोबाको एवं हेल्थ विषय पर यह मेरा पहला विश्व सम्मेलन है। मैंने शोध में पाया कि हर साल तम्बाकू का किसी भी माध्यम से उपयोग करने वाले लगभग ७ मिलियन लोगों को मौत के आगोश में ले लेता है। बहुत से लोग कैंसर, श्वसन रोग एवं हृदय रोग से पीडि़त हो जाते हैं। पीडि़तों में महिलाएं भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा महिलाएं घरेलू कामकाजी एवं जो महिलाएं बेघर सडक़ पर रहती हैं उनमें तम्बाकू के सेवन करने के आंकड़े अधिकतर मिलते हैं। जिसके सेवन से उनके स्वास्थ्य पर असर तो पड़ता ही है साथ ही साथ उनके पारिवारिक माहौल एवं सेवन करने वाली महिलाओं से उत्पन्न होने वाली संतानों पर भी तंबाकू व सिगरेट से होने वाली बीमारियों के प्रभाव देखने को मिलते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में दिल्ली में कामकाजी महिलाओं के सम्बंध में भी बात रखी एवं उनकी समस्याओं एवं निदान भी बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में वहां की महिलाओं का अहम योगदान होता है। जिन देशों में महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं, वे देश संपन्न और विकसित हैं। सभी देशों को संयुक्त रूप से तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुकता फैलाने की जरूरत है। कार्यक्रम में विश्व के १०० देशों से अधिक प्रतिनिधि एवं शोधार्थी शामिल हुए। मिथलेस ने बताया कि वे सम्मेलन में शामिल होकर काफी खुश हैं।

बिना किसी की मदद के स्टेशन के हर काउंटर पर पहुंच पाएंगे नेत्रहीन यात्री
छिंदवाड़ा. अब रेलवे स्टेशन के हर काउंटर पर नेत्रहीन यात्री बिना किसी मदद के पहुंच जाएंगे। नेत्रहीन यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को एक टेक्टाइल नक्शा एवं ५९ ब्रेल लिपि युक्त सांकेतिक बोर्ड उपलब्ध कराया है। इनकी मदद से ब्रेल लिपि के जानकार नेत्रहीन यात्री रेलवे टिकट काउंटर, प्रसाधन गृह, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, वॉटर बूथ, ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म सहित अन्य जगहों पर आसानी से पहुंच जाएंगे। शनिवार को पुणे की कम्पनी ने ब्रेल लिपि युक्त सांकेतिक बोर्ड को छिंदवाड़ा स्टेशन के विभिन्न जगहों पर चस्पा किया। इसके अलावा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर नेत्रहीन लोगों के लिए स्पर्शनीय नक्शे लगाए गए हैं। जिससे नेत्रहीन यात्रियों को स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी बिना किसी अन्य व्यक्ति के मदद के मिल पाएगी। दपूमरे ने इस सम्बंध में रेलवे स्टेशन प्रबंधन को निर्देश भी भेजें हैं, जिसमें कहा गया है कि यह सुविधा नेत्रहीनों के लिए कितना लाभकारी है इसकी जानकारी भी परीक्षण उपरांत भेजी जाए। इससे इसमें और सुधार की आवश्यकता हो तो उसे किया जा सके।