11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Solar Energy: अब घर की छत पर बनाइये बिजली और बेचिए बिजली कम्पनी को

नए जमाने की बिजली की ओर बढ़ रहे शहरवासी, शहर के 80 नागरिकों ने अपनी छत पर बनाया उत्पादन केंद्र

2 min read
Google source verification
Solar Energy In chhindwara

Solar Energy In chhindwara

छिंदवाड़ा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय अब बिजली कम्पनी के माध्यम से नागरिकों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगा लगा रहा है। इससे न सिर्फ लोगों को अपनी बिजली मिलेगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली को बेचा भी जा सकेगा।
एक साल से बिजली कम्पनी के साथ ऊर्जा मंत्रालय अपनी बिजली बनाने के लिए रूफटॉप योजना चला रहा है। इसके पहले अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगाए जा रहे थे। एक किलोवाट एवं उससे अधिक सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि तीन किलोवॉट तक पैनल लगवाने पर 40 फीसद व चार से 10 किलोवाट तक के पैनल के लिए 20 फीसद तक की अनुदान राशि मंत्रालय दे रहा है। यह योजना मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से चलाई जा रही है। पिछले एक साल में शहर सम्भाग के अंतर्गत 80 से अधिक उपभोक्ताओं ने इसका लाभ पोर्टल के माध्यम से लिया है।

अनुदान के बाद यह आएगी लागत
अनुदान के बाद उपभोक्ता को एक किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 25,946 रुपए की लागत आएगी। दो किलोवॉट के पैनल के लिए 51893 रुपए, तीन किलोवॉट के लिए 77839 रुपए, पांच किलोवॉट के लिए 143160
रुपए तथा 10 किलोवॉट 311584 रुपए की लागत आएगी। नेट मीटर एवं जेनरेशन मीटर की कीमत का भुगतान उपभोक्ता की ओर से किया जाएगा।

स्मार्ट बिजली ऐप से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सोलर पैनल लगवाने के लिए बिजली उपभोक्ता स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए अधिकृत वेंडर्स से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाकर अनुदान का लाभ उठा सकते हैं । उपभोक्ता को निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय से मिलने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना होगा। इसकी प्रक्रिया विद्युत वितरण कम्पनी के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिकृत वेंडर्स के माध्यम से लगाए जाने वाले सोलर पैनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानकों के अनुसार होंगे तथा इसमें वेंडर्स की ओर से रूफटॉप सोलर प्लांट का पांच साल का रखरखाव भी शामिल है।

पोर्टल पर सोलर कैलकुलेटर की सुविधा
सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए उपभोक्ता आवश्यकतानुसार पोर्टल पर उपलब्ध सोलर कैलकुलेटर के माध्यम से पैनल की क्षमता, कीमत एवं पेबैक पीरियड आदि की गणना आसानी से स्वयं कर सकते हैं ।

बेच सकेंगे अतिरिक्त बिजली
शहर संभाग कार्यपालन अभियंता खुशियाल शिववंशी ने बताया कि नेट मीटङ्क्षरग के माध्यम से ही उपभोक्ता, सोलर पैनल के माध्यम से उत्पादित की जा रही अतिरिक्त बिजली वितरण कम्पनी को बेच सकेंगे और लाभ कमा सकेंगे। घरेलू बिजली उपभोक्ता अपने परिसर में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए आवेदन करने के लिए कंपनी के पोर्टल एमपीईजेड को डॉट इन अथवा स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित वेंडर से ही रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाना जरूरी है।