20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी गौरव तिवारी को बनाया गया ब्रांड एम्बेसडर

अब स्वच्छता के लिए खेलेगा छिंदवाड़ा

2 min read
Google source verification
SP Gaurav Tiwari

छिंदवाड़ा . लगातार तीन वर्षों से चल रहे खेल महोत्सव को इस बार स्वच्छता अभियान से जोड़़ दिया गया है। स्वच्छ सर्वेेक्षण-२०१८ के चलते निगम द्वारा थीम बना दी गई है ‘स्वच्छता के लिए खेलेगा छिंदवाड़ा नगर निगम’। इसी थीम पर नगर निगम द्वारा एक गीत भी बनाया गया है। ओलम्पिक ग्राउंड पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने खेल फोल्डर का विमोचन भी किया।

खेलना जरूरी है जीतना नहीं
युवा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि खेलों की बात आते ही बचपन याद आ जाता है। आज के परिवेश में खेलने से खराब नहीं होत, वरन खिलाड़ी, अच्छे टीम लीडर और अनुशासित हो जाते हैं। खेलना जरूरी है जीतना नहीं। पुलिस बल भी अपनी टीम बनाकर खेलेगी। रमेश पोपली ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। खेल के साथ स्वच्छता का संकल्प लेना जरूरी है।

बिना फूल के ही स्वागत
निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने बिना फूल के ही स्वागत करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वच्छता के लिए डिस्पोजल के प्रयोग से भी बचने की बात कही है। खेल फोल्डर में एक दिसम्बर से छह दिसम्बर तक होने वाले खेल महोत्सव की समस्त जानकारी एवं अधिकारियों की ड्यूटी की जानकारी के साथ खेल के फॉर्म, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, फीडबैक फार्म भी संलग्न हैं। ये फॉर्म २० अक्टूबर से १५ नवम्बर तक भरे जाने हैं। इस मौके पर उपस्थिति अतिथियों ने गुब्बारे छोडक़र स्वच्छता खेलों का आगाज भी किया।

खेलने के लिए सौ मैदान बनाएंगे
विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर चलना है। इसलिए शहर में बास्केट बॉल, बालीवॉल एवं बैडमिंटन के लिए सौ मैदान बनाने के लिए हर वर्ष विधायक निधि से दस लाख रुपए दिए जाएंगे। महापौर कांता सदारंग ने खेलने के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ने बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की जगह मैदान पर खेलने के लिए कहा।

लॉफिंग क्लब बनाने की जरूरत
कार्यक्रम में विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने शहर में लॉफिंग क्लब बनाने की जरूरत पर बल देते हुए उपस्थित सभी लोगों को हंसने के फायदे बताते हुए कार्यक्रम के दौरान ही ठहाके लगाने के लिए कहा। उन्होंने हर वार्ड में लॉफिंग क्लब बनाने की जरूरत भी बताई। बता दें कि खेल महोत्सव के लिए कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल ने एक दिन की तनख्वाह भी देने का संकल्प लिया है।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी, दौलत सिंह ठाकुर, महापौर कंाता सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सभापति संतोष राय, पार्षद महेन्द्र भाटी, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, सहायक आयुक्त आर एस बाथम, ईई एनएस बघेल, सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।