छिंदवाड़ा. पिछले दिनों छिंदवाड़ा के एसपी गौरव तिवारी का मप्र गृह विभाग ने छिंदवाड़ा से देवास ट्रांसफर कर दिया। कटनी एसपी अतुल सिंह को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया है। गौरव तिवारी आदेश आने के दो घंटे बाद ही कार्यमुक्त हो गए। ‘पत्रिका’ से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा छिंदवाड़ा में डेढ़ साल बहुत अच्छे रहे। छिंदवाड़ा के लोग बहुत अच्छे हैं। पुलिस ने जितनी भी मुहिम चलाई उनमें जनता का पूरा सहयोग मिला। इसबीच मंगलवार को सोशल मीडिया में गौरव तिवारी का भावुक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। ट्रांसफर के बाद गौरव तिवारी को विदाई देने के लिए लोग उनके दफ्तर पहुंचे। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी इतने भावुक हो गए कि आंसू छलक पड़े।