18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डन गर्ल एवं गूगल ब्वॉय ने बताए सफलता के सूत्र, आप भी जानें

स्कूली बच्चों की विशेष क्लास

less than 1 minute read
Google source verification
special class of School Children

special class of School Children

छिंदवाड़ा. सनराइज हाईस्कूल चंदनगांव में टेबल टेनिस में इंटरनेशनल एवं साउथ एशियन चैम्पियन गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध नैना जायसवाल एवं गूगल ब्वॉय के नाम से प्रसिद्ध अगस्त्या जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सफलता के बारे में जानकारी दी। यह सफलता कैसे हासिल की जाती है इसका भी मार्गदर्शन भी दिया।
नैना ने बताया कि हर छात्र को अपना आदर्श अपने माता-पिता को मानना चाहिए, नैना ने दोनों हाथों से लिखने की अपनी कला को सभी बच्चों के सामने प्रदर्शित किया ओर कुछ सेकंड में ही अनेक शब्दों को याद करने की तकनीक भी बताई। अगस्त्या ने छात्र-छात्राओं को गीता के श्लोकों को भी सुनाया। नैना तथा अगस्त्या के माता-पिता ने बच्चों को इस सफलता तक लाने में जो मेहनत की उसकी जानकारी दी। स्कूल के बच्चों ने उनसे सवाल किए जिनका उन्होनें बखूबी जवाब दिया। इस कार्यक्रम में हैदराबाद से आएि अश्विनी जायसवाल, संस्था के सचिव डॉं.प्रकाश जायसवाल, संचालिका सीमा जायसवाल, प्राचार्य हेमलता साकरे, वरिष्ठ शिक्षक, विजेन्द्र तिवारी, दीपा सहसवार आदि की उपस्थिति रही।