21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: स्थापना के 71 साल बाद पुन: सजाने-संवारने में जुटे आदिवासी कलाकार

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विशेष

2 min read
Google source verification
Special on International Museum Day

छिंदवाड़ा। बादलभोई आदिवासी संग्रहालय के नए भवन में जैसे ही पर्यटक प्रवेश करेंगे, दूर से ही उन्हें चार सौ साल पुराने गोंडवाना साम्राज्य की निशानी देवगढ़ के किले का दीदार झांकी के जरिए होगा।

Special on International Museum Day

02. इस संग्रहालय में आदिवासी जनजाति बैगा, गोंड, भारिया समेत अन्य जन जातियों की जीवन शैली एवं सांस्कृतिक धरोहर, प्रतीक चिह्नों, और विविध कला शिल्पों का प्रदर्शन किया गया है।

Special on International Museum Day

स्थापना के 71 साल बाद सरकार ने इस संग्रहालय की सुधि ली है। नए भवन में आदिवासी कलाकृतियों और संस्कृति को दीवार पर उकेरा जाने लगा है।

Special on International Museum Day

आगामी नौ अगस्त को इस भवन का जब शुभारंभ किया जाएगा तो इस सौगात पर जिला गर्व करेगा। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को राज्य की इस धरोहर को हर जिलेवासियों को याद करना होगा

Special on International Museum Day

इस संग्रहालय की स्थापना 20 अप्रेल 1954 को हुई थी। आठ सितम्बर 1997 को इस संग्रहालय का नाम परिवर्तित कर बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय कर दिया गया।

Special on International Museum Day

बादल भोई आदिवासी संग्रहालय के नए भवन में वनवासियों के चेहरो के मुखोटों के साथ दीवार पर जनजीवन आधारित चित्रकारी की जा रही है। संग्रहालय परिसर में लोहे के घुड़सवारों को स्थापित करने की योजना बनाई गई है।