
Special public awareness campaign
छिंदवाड़ा. एक से 31 मार्च 2018 तक ‘स्वच्छता में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर निगम की ओर से विशेष जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पांच सार्वजनिक शौचालयों और दो स्कूल कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीनें लगाई गईं हंै। इसके बाद कई स्थानों पर महिलाओं एवं छात्राओं एवं स्वसहायता समूह की सदस्यों को सेनेटरी नैपकिन का वितरण महापौर कांता सदारंग अपनी टीम के साथ कर रही हैं।
बालिका मिशन छात्रावास के अलावा फोकट नगर, स्लम बस्तियों में भी महिलाओं को महापौर कांता सदारंग, सभापति आरती खंडेलवाल, पार्षद सुनीता यादव, सहायक आयुक्त मोनिका पारधी सहित निगम की महिला कर्मचारियों ने सेनेटरी नैपकिन बंाटें। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा. सर्व जाग्रति गण परिषद एवं उसकी शाखा सजग स्व साधना से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को शहीद दिवस पर शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव सहित अन्य शहीदों की याद में शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति स्तम्भ के समक्ष शाम को दीप प्रज्वलित एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
संस्था के संयोजक कृपाशंकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में देशभक्त उपस्थित हुए। इस दौरान गुलाब चंद सोनी, मोहन पवार, शिव प्रसाद पवार, एलआर दौडक़े, रोशनलाल माहोरे, डॉ. केएल पाल, शोभाराम बैठवार, यदुवीर सोनी आदि ने सहभागिता प्रदान की। ज्ञात हो कि इतिहास के अनुसार अदालती आदेश के मुताबिक भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को 24 मार्च 1931 को सुबह करीब 8 बजे फांसी दी जानी थी, लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को शाम करीब सात बजे फांसी दे दी गई थी।
मोनिका ने बढ़ाया गौरव
छिंदवाड़ा. मलेशिया में आयोजित सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम ने ३-० से खिताब अपने नाम किया। टीम में शामिल नगर की बेटी गुलाबरा गली नम्बर-तीन निवासी मोनिका पिता दिनेश सिंह परिवार ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में मप्र से मोनिका एकमात्र खिलाड़ी थीं। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय परिजन और गुरुजन समेत स्नेहीजनों को दिया है।
Published on:
24 Mar 2018 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
