
sports: इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर हुई चौके-छक्के की बरसात
छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच बालाजी क्लब व पीजी कॉलेज के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसमें गोलू कुमरे ने सर्वाधिक 42 रन व दुर्गेश भरत ने 32 रन का योगदान दिया। बालाजी क्लब के गेंदबाज यशवंत कुमार ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य को बालाजी क्लब ने 17.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बालाजी क्लब के बल्लेबाज रजत कडु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन व परीक्षित त्रिपाठी ने 35 रन बनाए। पीजी कॉलेज के गेंदबाज अजय धुर्वे व पुलकित निगम ने दो-दो विकेट लिए। बालाजी क्लब ने मैच 3 विकेट से जीतकर छिंदवाड़ा विकासखंड प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच एसएएफ बटालियन व यूटू क्लब के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएएफ बटालियन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। टीम की तरफ से राजेन्द्र सिंग चौहान ने सर्वाधिक 39 रन, अंकित साहू ने नाबाद 30 रन बनाए। यूटू के गेंदबाज योगेंद्र राज, नमन तिवारी व हर्षित साहू ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य को यूटू क्लब ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूटू क्लब के बल्लेबाज अभिषेक नामदेव ने 56 रन व शांतनु राजपूत ने नाबाद 51 रन बनाए। एसएएफ बटालियन के गेंदबाज भूपेंद्र दिवान ने दो विकेट लिए। मैच 6 विकेट से यूटू क्लब ने जीतकर छिंदवाड़ा विकासखंड के फाइनल में प्रवेश किया। मैचों में अंपायर बिलाल खान, पवन गवाने व शैलेन्द्र बिंदवारी रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी, शुभम मंडराह रहे। कमेंट्रेटर श्रांत चंदेल रहे।
आज का मैच
सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 8.30 बजे से एसआर चंदनगांव व अल्टीमेट परतला के मध्य एवं दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से जय जोहार क्लब धगडिय़ा व स्टार बॉयज क्लब हरनभट्टा के मध्य खेला जाएगा।
Published on:
13 Mar 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
