छिंदवाड़ा/ जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 11 से 15 नवंबर तक राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार सुबह करीब 12 बजे जिले के सांसद नकुलनाथ ने किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को सम्बोधित किया और जीवन में खेल का महत्व बताया।
उद्घाटन समारोह में जिले के सांसद नकुल नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष दीपक सक्सेना और मप्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी विशिष्ट अतिथि तथा विधायक पांढुर्ना निलेश उईके समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर दिन करीब 200 मैच खेले जाएंगे। स्पर्धा में भाग लेने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों की 38 टीमों में शामिल 320 खिलाड़ी छिंदवाड़ा आए हैं। इसके अलावा 64 कोच व मैनेजर भी आए हैं। बता दें कि प्रतियोगिता का 15 नवंबर को समारोहपूर्व समापन होगा।