
started again after four years construction of foot overbridge
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. रेलवे स्टेशन तिगांव पर यात्रियों की सुविधा के लिए फु ट ओवर ब्रिज का निर्माण एक बार फिर शुरु हो गया है। पिछले चार साल से इस ब्रिज का निर्माण बंद था। ब्रिज का काम शुरु कराने के लिए गांव वालों ने डीआरएम से लेकर जीएम तक गुहार लगाई थी। यात्रियों को ब्रिज के अभाव में कई बार प्लेटफार्म एक पर खड़ी रेलगाड़ी के नीचे से हो कर स्टेशन के बाहर निकलना पड़ता है। बुजुर्ग यात्रियों को तकलीफ होती है। गांव के नीरज वानखड़े ने रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे और सचिव जगन गाडग़े से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने को कहा था। बीते दिनों ब्रिज का निर्माण शुरु होने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है। डुंगरिया आंगनबाड़ी क्रमांक 2 के पास वाली सीसी रोड पर लगाए गए सीमेंट के पोल पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। इसकी वजह से पानी का टैंकर ,फोर व्हीलर वाहन ,एंबुलेंस नहीं आ पाती। उप सरपंच मनोहर चौहान ने बताया कि रोड पर भारी वाहन नहीं आए । इसलिए पोल लगाए हैं। नीचे बहुत ज्यादा उतार होने की वजह से दुर्घटना का डर भी रहता है। ग्रामीणों की सलाह से रोड पर दो पोल लगाए गए हैं।
Published on:
16 Oct 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
