12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़चिचोली में स्थापित होगी राजा भोज की प्रतिमा

पवार समाज बड़चिचोली में राजा भोज की प्रतिमा स्थापित करेगा। यह फैसला युवा पवार समाज संगठन बड़चिचोली के दीपावली मिलन समारोह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मारोतराव खवसे ने की। मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष भाकचंद देशमुख थे।

less than 1 minute read
Google source verification
pawar_smaj.jpg

Statue of Raja Bhoj will be installed in Badchicholi

छिन्दवाड़ा/बड़चिचोली. पवार समाज बड़चिचोली में राजा भोज की प्रतिमा स्थापित करेगा। यह फैसला युवा पवार समाज संगठन बड़चिचोली के दीपावली मिलन समारोह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मारोतराव खवसे ने की। मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष भाकचंद देशमुख थे। इस मौके पर कृष्ण कुमार डोबले, लविना करदाते नायब तहसीलदार आदित्य करदाते, प्रवीण उघड़े,बिजाराम किनकर, पीपी पराडक़र, रवि खापरे, गीता किशोर धोटे की उपस्थिति में पूर्वज राजा भोज एवं मां गढक़ालिका की पूजा अर्चना की गई। समारोह में बताया गया कि अप्रैल 2023 में बायपास के समीप संगठन के भूखण्ड पर सात फीट ऊंची राजा भोज की प्रतिमा व भवन निर्माण की नींव रखी जाएगी। पार्षद नीतू डोबले, प्रीति गिरारे, यादवराव डोबले, लोचन खवसे, सुनंदा डोंगरे जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य सुमित्रा मौजै कुंती बाई हज़ारे जनपद सदस्य हिरालाल पराडक़र सरपंच खैरीपैका का स्वागत सुधाकर लाडके एवं युवा संगठन के सदस्यों ने श्रीफ ल, शॉल एवं पुष्प हार से किया। दीपावली मिलन समारोहकार्यक्रम का संचालन किरण उघड़े ने किया। बड़ी संख्या में पवार समाज के लोग उपस्थित थे। नागपुर रोड स्थित एक होटल में रविवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक व दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल (रिटायर्ड) एके सक्सेना थे। पूर्व सैनिक कल्याण समिति संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र डोबलेकर संगठन का उद्देश्य सभी सैनिकों को एकजुट रखना हैं। दिवंगत सैनिकों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की देखभाल करना हैं। इस दौरान पूर्व सैनिक कल्याण समिति छिंदवाड़ा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। अंत में उपाध्यक्ष सूबेदार प्रभाकर कराडे ने आभार व्यक्त किया।