छिंदवाड़ा

हिवराखेड़ी में रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित

ग्राम हिवराखेड़ी में जिला लोधी क्षत्रिय समाज की ओर से वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोधी क्षत्रिय समाज का गौरवपूर्ण इतिहास है। वीरांगना अवंतीबाई लोधी समाज का गौरव हैं। हमें एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करना होगा।

less than 1 minute read
Statue of Rani Avanti Bai installed in Hivarakhedi

छिंदवाड़ा/चौरई . ग्राम हिवराखेड़ी में जिला लोधी क्षत्रिय समाज की ओर से वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोधी क्षत्रिय समाज का गौरवपूर्ण इतिहास है। वीरांगना अवंतीबाई लोधी समाज का गौरव हैं। हमें एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करना होगा। युवाओं को शिक्षा से लेकर बिजनेस व सभी क्षेत्रों में आगे लाया जाएगा। कार्यक्रम में लक्ष्य संगठन के संस्थापक पूरन सिंग पटेल, लोधी समाज के जिलाध्यक्ष अतरलाल पटेल, महामन्त्री जीएल वर्मा, लखन वर्मा, हरिशचंद्र पटेल, सुखलाल वर्मा, पुष्पा पटेल, कमलेश वर्मा, मोहनसिंग वर्मा, बलवन्त वर्मा सहित समाज के लोग मौजूद रहे। प्रतिमा स्थापना के पूर्व शोभायात्रा निकाली गई। गुमगांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रोता आ रहे हैं। भागवत कथा में रामकथा के प्रसंग पर सीताराम रामायणी ने कहा कि भगवान श्रीराम भारत की आत्मा हैं। भारतीय जन मानस में राम धर्म की साक्षात् मूर्ति हैं। राम आदर्श राजा हैं। आदर्श पिता है आदर्श पति है। आदर्श शिष्य हैं राम जैसा पुत्र सब चाहते हैं।

Published on:
26 Apr 2023 10:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर