18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में विराजे राधा-कृष्ण

प्रतिमाओं की धूमधाम से हुई प्राण-प्रतिष्ठा

2 min read
Google source verification
Statue of the radha-krishna

Statue of the radha-krishna

- महिला मंडल ने किया संगीतमय भजन कीर्तन
छिंदवाड़ा. नरसिंहपुर नाका स्थित यादव समाज के नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिमाओं की मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा की गई। विधिविधान से पुरोहितों से मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमाओं को निर्धारित स्थल पर शुभ मुहूर्त में विराजित किया। इससे पहले संगमरमरी प्रतिमाओं के विभिन्न संस्कार संपन्न कराए गए। तीन दिन तक यह संस्कार चले। दोपहर बाद भगवान कृष्ण ? और राधारानी की खड़ी प्रतिमाओं को मंदिर में विराजमान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में यादव समाज के परिवार उपस्थित रहे।

आरती के बाद भंडारे का कार्यक्रम

ध्यान रहे यहां पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम चल रहे हैं। यादव महासभा के साथ युवा सभा और महिला सभा भी कार्यक्रम में सहयोग दे रहा है। दोपहर को महिला मंडल ने यहां संगीतमय भजन कीर्तन किया। बुधवार को सुबह हवन होगा। पूर्णाहुति के बाद आरती होगी और उसके बाद भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है।

मिठाई बांटकर मनाई शिवाजी जयंती

छिंदवाड़ा. बजरंग दल ने शिवाजी जयंती का आयोजन छिंदवाड़ा प्रखंड के सारना ग्राम में किया। क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर शिवाजी के जीवन चरित्र के बारे में बताया और उनकी राष्ट्रभक्ति पर उन्हें नमन किया। इस दौरान जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाए गए और आतिशबाजी की गई। उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित भी किए। कार्यक्रम में शिव उसरेठे, हरीश ठाकुर, धर्मेंद्र राजपूत, शैलेष युदवंशी, राजपहाड़े, प्रदीप भावरकर, संदीप उसरेठ, आकाश भावरकर आदि उपस्थित रहे।

कुर्मी समाज ने खापा मिट्ठे में किया कार्यक्रम

कुर्मी समाज ने खापा मिट्ठे में शिवाजी जयंती पर आयोजन किया और शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए मिठाई बांटी। इस दौरान समाज के कमल पटेल, रोहित टेकरे, ओमप्रकाश पटेल, गोपाल उसरेठे, अविनाश पटेल, मनोज पटेल, नंदू सरवैया, मस्तराम पटेल, भुवनेश्वर पटेल, रामस्वरूप पटेल, जयसिंह टेकरे, विमल पटेल, किशोर उसरेठे, राजकुमार उसरेठे, मुन्ना पटेल, संदीप उसरेठे आदि उपस्थित थे।