
17 lakhs rupees stolen from central rural bank branch
छिंदवाड़ा. कपड़े दुकान की शटर का लगा ताला तोडकऱ चोर नकदी और कपड़े चुरा ले गए। संचालक जब सुबह दुकान पहुंचा तब चोरी का खुलासा हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन कर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चोर नकदी के अलावा नए कपड़े चुरा ले गए। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। हालांकि दूसरे दिन चोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
लोधीखेड़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपलानाराणवार के वार्ड क्रमांक सात में रहने वाले चंद्रशेखर (35) पिता पंढरीनाथ लव्हाले की गांव में ही कपड़े की दुकान है। हर दिन की तरह 22 दिसंबर की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। 23 दिसंबर की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में लगा ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाने पर देखा तो दराज में रखे नकदी सहित जीन्स के पैंट नहीं थे। आस-पास देखने पर सामग्री और रुपए नहीं मिले। पीपलानाराणवार चौकी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और छानबीन की। पुलिस के अनुसार दुकान से नकदी पांच हजार रुपए एवं पच्चीस हजार रुपए कीमत के जींस चोरी हुए हैं। अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Published on:
25 Dec 2018 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
