
Stolen plow caught even after painting
छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. पुलिस ने प्लाउ चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर प्लाउ बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार मोरडोंगरी के राजू पिता श्रीराम भादे को प्लाउ की जरूरत थी। इसके लिए परसोड़ी निवासी मित्र दीपक पिता मधुकर कुमरे से संपर्क किया। तीन मार्च को दोनों ने परसोड़ी के किसान दशरथ उईके के मकान में रखा प्लाउ चोरी कर लिया। इसके लिए राजू एक ट्रैक्टर को लेकर आया था। प्लाउ पर रंग रोगन कर घर के पीछे छुपा दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्लाउ बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इधर बगला माल गांव से ममलेश कुरचे निवासी रानी कामत की बाइक चोरी हो गई। वह काम से बगला माल गया हुआ था। रात में रवि के घर रुका था और बाइक घर के सामने खड़ी कर दी थी । सुबह जागने पर बाइक नहीं मिली। उसने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं जेल रोड चौराहे मंगलवार शाम 7.30 बजे एसयूवी की टक्कर से बटकाखापा का मुकेश डोलरी घायल हो गया । अमरवाड़ा पुलिस ने एसयूवी चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Published on:
15 Mar 2023 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
