8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Forgery : सोसायटी में चोरी का गेहूं उतरते पकड़ा

ग्राम पंचायत घानाउमरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का मामला देर रात को नायाब तहसीलदार ने की सोसायटी सील

2 min read
Google source verification
0017.jpg

खैरवानी/हनोतिया. जुन्नारदेव विधानसभा की बहुचर्चित सोसायटी ग्राम पंचायत घानाउमरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में रविवार रात को सोसाइटी में चोरी का गेहूं को उतरते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। सोसायटी संचालक गुनाराम यदुवंशी द्वारा गेहूं दलालों से साठगांठ कर किसानों के दस्तावेज में हेरफेर कर चोरी का गेहूं रविवार की रात सोसाइटी में उतारा जा रहा था। तभी इसी दौरान ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी व आशीष ठाकुर विधानसभा प्रभारी की सूझबूझ से सोसाइटी में उतर रहे चोरी के गेहूं की सूचना तत्काल ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय को दी गई। रात्रि करीब 2.30 बजे तक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घाना उमरी में जब्त किए गए माल को सोसाइटी के भीतर ही रखकर उसे सील किया गया।
सोमवार दूसरे दिन नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, थाना नवेगांव प्रभारी के द्वारा सोसाइटी में पहुंचकर जब्त किए गए माल का मिलान कर सोसायटी संचालक पर आगे मामला जांच में लिया गया। कलेक्टर सौरभ सुमन को लगातार घाना उमरी सोसाइटी में अनियमितता व किसानों के साथ गेहूं खरीदी में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली रही थी। जिस पर उनके निर्देश पर चोरी के माल को सोसाइटी में उतरने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नायब तहसीलदार को मौके स्थल पर जाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सरकारी बोरियों में कर दिया स्थानांतरण

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि देर रात्रि को सोसाइटी में उतर रहे चोरी के गेहूं की सूचना मिलते ही वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। जहां पहले से ही चोरी के गेहूं को उतारकर सरकारी बोरियों में स्थानांतरित कर दिया गया था। यहां देर रात सोसाइटी के भीतर मिली बोरियों की सीलिंग ना होने की बात भी सोसाइटी में मौजूद कर्मचारियों से पूछी। अनाज दिन में ही किसानों से खरीदा गया होता तो इतनी रात में इन बोरियों को सीलिंग क्यों नहीं की गई। देर रात्रि को की गई कार्रवाई में स्टॉक में भी अंतर प्राप्त हुआ।

- सोसायटी में रात्रि में उतर रहा गेहूं चोरी का है या नहीं यह पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
मधुवंत राव धुर्वे, एसडीएम, जुन्नारदेव
- रात्रि में सोसायटी में उतर रहा गेहूं चोरी का नहीं है। उपार्जन तिथि में देरी के कारण गेहूं सोसायटी में रविवार को पहुंच था। इस मामले में इसके अलावा बाद ने बात करूंगा।
गुनाराम यदुवंशी, सोसायटी संचालक