25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत करने वाली गुलाबी गैंग की कमांडर के घर पथराव

पत्थर के साथ लपेटकर फेंका धमकी भरा पत्र, लिखा-हमने ऐसे बहुत कमांडर निपटा दिए..चुपचाप घर बैठो...

2 min read
Google source verification
chhindwara.jpg

,,

छिंदवाड़ा. महिला अधिकारों की लड़ाई करने वाले संगठन गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा के घर पर पथराव किया गया है। घटना मंगलवार रात की है जब कमांडर पूर्णिमा वर्मा अपने घर पर थी तभी अज्ञात लोगों ने घर पर पथराव किया और फरार हो गए। पत्थर के साथ एक धमकी भरा पत्र भी पत्थरबाजों ने फेंका है जिसमें लिखा है कि अपनी शिकायत वापस ले ले और चुपचाप घर बैठ जा वरना तुम जैसे बहुत कमांडर हमने निपटा दिए हैं।

पथराव में टूटे घर के शीशे
घर पर हुए पथराव की शिकायत गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को करीब 8 बजे वो अपने घर पर बैठी हुई थीं। तभी किसी ने एक के बाद एक दो पत्थर उनके घर फेंके जिनसे घर के कांच फूट गए। इतना ही नहीं एक पत्थर के साथ एक धमकी भरा पत्र भी था जो कंप्यूटर से टाइप किया हुआ है। पत्र में लिखा है- गुलाबी गैंग की कमांडर है ना तू, हमने ऐसे बहुत कमांडर निपटा दिए हैं। अपनी शिकायत वापस ले और चुपचाप घर बैठ । यह मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है, नही तो तू समझदार है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बच्चियों को BAD TOUCH करते VIDEO VIRAL, मचा बवाल

पूर्व मंत्री बिसेन के खिलाफ दर्ज कराई है शिकायत
बता दें कि गुलाबी गैंग ने तीन दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत बिसेन के उस वीडियो के वायरल होने के बाद दर्ज कराई गई है जिसमें वो एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल की बच्चियों को गलत तरीके से छूते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पथराव की घटना के बाद पूर्णिमा वर्मा ने कहा है कि अचानक हुए इस हमले से उनका परिवार दहशत में जरूर है परंतु उनके हौसले बुलंद हैं और वे तमाम धमकियों के बावजूद भी गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ अपनी जंग को जारी रखेंगी।

देखें वीडियो- पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का बच्चियों को BAD TOUCH करते VIDEO VIRAL