पत्रिका’ के अमृतं जलम् अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक ‘मैं छोटा तालाब हूं’ का मंचन करके लोगों को जल स्रोतों को साफ करने का संदेश दिया गया। तालाब की भूमिका निभा रहे डॉ पवन नेमा ने लोगों से पुकार की, वे उस पर हर वस्तु फेंकना, थूकना, गंदगी फेंकना बंद करें। नाटक का निर्देशन डॉ पवन नेमा ने किया। लेखन अदिति जोशी ने किया