12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं की परीक्षा में विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाता है तो उसे लैपटॉप मिलेगा

प्रेरणा संवाद... कलेक्टर ने ली बैठक

2 min read
Google source verification
10th and 12th exam

10th and 12th exam

छिंदवाड़ा. प्रेरणा संवाद के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूलों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को प्रेरित करने की बात कलेक्टर जेके जैन ने बुधवार को एक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम अत्यंत महत्वपूर्ण रहते हैं और इसी से उसके जीवन की दिशा निर्धारित होती हैं, इसलिए 15 से 30 जनवरी तक प्रेरणा संवाद अभियान चलाकर उन्हें 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित करें। यदि 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाता है तो उसे मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय योजना का लाभ मिल सकता है। बैठक में विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी समेत अन्य मौजूद रहे।

शिक्षक संघ का निर्वाचन २१ को

छिंदवाड़ा. मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई का त्रि-वार्षिक निर्वाचन रविवार को सुबह १० बजे से सतपुड़ा विधि महाविद्यालय मोहन नगर में संपन्न होगा। जिसमें नगर विकासखंड एवं तहसील इकाइयों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मतदाता रहेंगे। जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि सभी मतदाता निर्वाचन तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर सशक्त कार्यकारिणी का गठन करेंगे।

बाल विवाह रोकने के लिए समिति गठित

- अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में समिति कार्य करेगी

छिंदवाड़ा. वसंत पंचमी 22 जनवरी एवं अक्षय तृतीया व अन्य अवसरों पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन और व्यक्तिगत विवाह आयोजनों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार अध्यक्ष रहेंगे व सचिव परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना होंगे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, सम्बंधित थाना प्रभारी, विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी व सम्बंधित सेक्टर पर्यवेक्षक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सम्बंधित राजस्व और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में यह समिति कार्य करेगी।