
Study of Science, English and Mathematics is also necessary along with madrassa education
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव में एक दिवसीय तालीमी कॉन्फ्रें स का आयोजन किया गया। मौलाना अरशद मुख्तार अजहरी ,मौलाना अब्दुल कलाम ,मौलाना इकबाल फैजी ने मुसलमानों के विकास के लिए धार्मिक शिक्षा के साथ सामान्य शिक्षा को जरूरी बताया। वक्ताओं ने कहा कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम मसलन साइंस, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों की पढ़ाई जरूरी है।
कार्यक्रम में मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव से अपनी शिक्षा पूर्ण करने वाले चार हाफि जों को सर्टिफि केट देकर सम्मानित किया गया। इन हाफि जों में दो विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की भी परीक्षा भी मदरसा बोर्ड से पास की है। वक्ताओं ने कुरआन शरीफ को अनुवाद के साथ पढऩे पर जोर दिया । मजहबी शिक्षा के साथ साइंस, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों के साथ शिक्षा ग्रहण करने की समझाइश दी। मौलाना अरशद मुख्तार ने बातचीत के अंदाज में तकरीर की । युवाओं में सामाजिक बुराइयों से बचने की सलाह दी। स्वागत भाषण संस्था प्रमुख मौलाना मोहम्मद आबिद असली ने दिया। संचालन मौलाना अताउल्लाह मोहम्मदी ने किया।
Published on:
22 May 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
