19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

आज तक नहीं देखी होगी ऐसी कलश यात्रा, देखें वीडियो

रामकथा आरंभ होने के एक दिन पूर्व मंगलवार को नगर के रानी दुर्गावती स्टेडियम ग्राउंड से कथा स्थल तक विशाल कलश एवं चरणपादुका यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर की सडक़ों पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया।

Google source verification

छिंदवाड़ा/चौरई. नगर के अमरवाड़ा मार्ग में बुधवार से जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा प्रारंभ हो रही है। रामकथा आरंभ होने के एक दिन पूर्व मंगलवार को नगर के रानी दुर्गावती स्टेडियम ग्राउंड से कथा स्थल तक विशाल कलश एवं चरणपादुका यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर की सडक़ों पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया।
लगभग 15 हजार से अधिक महिलाओं ने शामिल होकर यात्रा को भव्य बना दिया।
यात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास , स्वामी अरविंदाचार्य, स्वामी रवि प्रपन्नाचार्य सहित वरिष्ठ संतगण भी रथों पर विराजमान होकर शामिल रहे। इसके अलावा विधायक सुजीत सिंह, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि यात्रा में शामिल हुए।
जगतगुरु रामभद्राचार्य नौ दिवसीय रामकथा के लिए बुधवार को चौरई पहुंचेंगे। कथा के आयोजक जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य स्वामी अजय रामदास ने बताया कि इस दौरान देश के अनेक साधु संत महात्माओं सहित उनके गुरुभाई बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री भी दो दिवस के लिए अतिथि के रूप में कथा में शामिल होंगे। भव्य कलश यात्रा से पूरे नगर का माहौल राममय हो गया है ।